मैदान और मंच पर देखी होगी लेकिन क्या देखी बीच तालाब में रामलीला?

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/10/Untitled-design-2025-10-033aa9e4d47410ce945c9f9ff4c47757-3x2.jpgआपने मैदान और मंच पर रामलीला होते जरूर देखी होगी लेकिन तालाब के गहरे पानी के बीच रामलीला होते शायद ही देखी होगी. छत्तीसगढ़ के बालोद जिला के भैंसबोड़ गांव में यह अनोखा दृश्य हर साल देखने को मिलता है. गांव में दुर्गा विसर्जन के बाद तालाब के गहरे पानी में झांकी सजाई जाती है और रामलीला का आयोजन होता है. रामलीला ही नहीं बल्कि महाभारत का मंचन भी होता है. मंचन देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटती है. दूर-दूर से ग्रामीण तालाब के किनारे जमे नजर आते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 6 साल से इसी तरह से रामलीला का मंचन और झांकी की प्रस्तुति तालाब के बीचोंबीच होती है. माता दुर्गा की प्रतिमा का इसी तालाब में विसर्जन करते हैं और उनके ही सम्मान में यह आयोजन किया जाता है.

from छत्तीसगढ़ News in Hindi, छत्तीसगढ़ Latest News, छत्तीसगढ़ News https://ift.tt/n2wH9AG
via IFTTT

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ