बलौदाबाजार / कसडोल - बड़ी खबर - वनकर्मियों के आरोप निराधार, सोनाखान रेंजर सुनीत साहू को क्लीन चिटजांच समिति की रिपोर्ट सौंपते ही डीएफओ ने दिया हड़ताल समाप्त करने का निर्देश

बलौदाबाजार / कसडोल - बड़ी खबर - वनकर्मियों के आरोप निराधार, सोनाखान रेंजर सुनीत साहू को क्लीन चिट
जांच समिति की रिपोर्ट सौंपते ही डीएफओ ने दिया हड़ताल समाप्त करने का निर्देश

बलौदाबाजार/ कसडोल, 25 सितंबर –
सोनाखान रेंज के रेंजर सुनीत साहू के खिलाफ वनकर्मियों द्वारा लगाए गए आरोपों को जांच समिति ने पूरी तरह निराधार करार दिया है। समिति द्वारा सौंपे गए प्रतिवेदन में स्पष्ट किया गया है कि रेंजर साहू के विरुद्ध कोई ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए जा सके।

यह मामला बीते दिनों चर्चा में आया था जब कुछ वनकर्मियों ने रेंजर साहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए हड़ताल का रास्ता अपनाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएफओ धम्मशील गणवीर ने जांच समिति का गठन किया था। समिति की निष्पक्ष जांच के बाद यह रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें सभी आरोपों को असत्य बताया गया है।
रिपोर्ट के आने के बाद डीएफओ धम्मशील गणवीर ने हड़ताल कर रहे वनकर्मियों को तत्काल काम पर लौटने का आदेश दिया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि वनकर्मी आदेश की अवहेलना करते हैं, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रशासनिक अनुशासन और जिम्मेदारी बनाए रखना सभी कर्मचारियों की जिम्मेदारी है। किसी भी मामले में बिना साक्ष्य के लगाए गए आरोप न केवल विभाग की छवि को धूमिल करते हैं, बल्कि कार्य व्यवस्था को भी प्रभावित करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ