कसडोल बड़ी खबर: 4 दिनों से लापता शासकीय हाइ स्कूल करदा के प्रधान पाठक का मिला शव।।हत्या कर कसडोल पिथौरा मार्ग पर सड़क में दफनाया लाश। तीन आरोपी गिरफ्तार।।हत्या की वजह जानने में जुटी पुलिस। मृतक के शव को निकाला गया बाहर।।मृतक का नाम शांति लाल पाटले।।कसडोल थाने का मामला।।


कसडोल बड़ी खबर: 4 दिनों से लापता शासकीय हाइ स्कूल करदा  के प्रधान पाठक का मिला शव।।हत्या कर कसडोल पिथौरा मार्ग पर सड़क में दफनाया लाश। तीन आरोपी गिरफ्तार।।हत्या की वजह जानने में जुटी पुलिस। मृतक के शव को निकाला गया बाहर।।मृतक का नाम शांति लाल पाटले।।कसडोल थाने का मामला।।


कसडोल में जघन्य हत्या अंधे कत्ल की गुत्थी 42 घंटे के अंदर सुलझाया गया ।

प्रेसवार्ता में अभिषेक सिंह एसडीओपी बलौदाबाजार ने बताया कि दिनांक 29/12/2022 को प्रार्थीया सवीता पाटले पति शांतीलाल पाटले उम्र 33 साल साकिन खम्हरिया हाल कसडोल द्वारा अपने पति शांतिलाल पाटले पिता बिरझेलाल उम्र 45 साल साकिन खम्हरिया हाल कसडोल का दिनांक 28/12/2022 के 11ः00 बजे से बिना बताये कही चले जाने से गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना कसडोल में गुम इंसान क्र0 149/2022 दर्ज कर पता तलाश में लिया गया जो दौरान पता तलाश में लास्ट बार गुमशुदा के साथ देखे जाने वाले दो व्यक्ति संदेही संजय श्रीवास निवासी कसडोल एवं श्रृजन यादव निवासी कसडोल से पुछताछ करने पर गुमराह करने लगे फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर आज दिनांक 31/12/2022 को मामले का खुलाशा करते हुए बताये कि गुमशुदा शांतिलाल पाटले के स्वीप्ट कार क्र. सीजी 22 टी 4392 मे बैठ कर साथ में जाकर पुरानी रंजीश एवं आपसी दुश्मनी के कारण योजना बनाकर अपराधिक सड़यंत्र रचकर जंगल में डंडे से मारकर एवं स्कार्प से गला घोट कर उसकी हत्या कर शीद्ध बाबा सोनाखान रोड ग्राम पोड़ी के आगे रोड किनारे गढ्ढे में दफन किये है।

पुरानी रंजिश व आपसी दुश्मनी बना हत्या का कारण: 

 इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह को थाना प्रभारी के.सी. दास द्वारा देकर उनके निर्देश में टीम गठीत कर घटना स्थल सोनाखान रोड जंगल पोंड़ी के आगे पहुच कर तस्दीक कर शव उत्खनन हेतु कार्यपालीक मजिस्ट्रेट को पत्र देकर उनकी उपस्थिति में शव उत्खनन पंचनामा, स्थल पंचनामा करते हुए कपड़े, सादी मिटटी व शव दफन स्थल के खुन आलुदा मिटटी नमक मिश्रित मिटटी जप्त किया गया। मामले में परिजन गवाह की उपस्थिति में देहाती मर्ग इंटिमेशन 0/2022 धारा 174 जाफौ एवं देहाती नालसी पर से अपराध क्रमांक 0/2022 धारा 302, 201, 34 भादवि कायम कर मौके पर जांच पंचनामा विवेचना करते हुए आरोपी संजय श्रीवास पिता सुरेश श्रीवास उम्र 34 साल साकिन इंदिरा कालोनी वार्ड क्र. 03 कसडोल एवं श्रृजन यादव पिता शिवकुमार यादव उम्र 19 साल साकिन इंदिरा कालोनी वार्ड 02 कसडोल के मेमोरंडम कथन लेकर घटना में प्रयुक्त डंडा, स्कार्प एवं मृतक के चप्पल जप्त कर शव का पीएम फार्म भरकर पीएम हेतु सीएचसी कसडोल रवाना किया गया है और घटना में गुमशुदा का कार क्र. सीजी 22 टी 4392 स्वीप्ट डिजायर को बिलासपुर लेजाकर छोड़ने में आरोपी द्धय का साथी भागवत दास पिता बनउदास उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं. 10 ब्राम्हण पारा कसडोल के द्वारा सहयोग करने से हिरासत मे लिया गया है कार की बरामदगी हेतु टीम भेजी गई है, विवेचना जारी है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी के.सी दास के हमराह प्रआर. 26 गिरीश टंडन एवं आरक्षक 662 सुजीत तंबोली, आरक्षक 687 चमन मिथलेश, आरक्षक 940 मनोज ब्रम्हे एवं अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ