बलौदाबाजार : बलौदाबाजार वन विभाग में घमासान: अधिकारियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप, कर्मचारी संघ हड़ताल पर
बलौदाबाजार, 19 सितंबर।
बलौदाबाजार वन विभाग में इन दिनों आंतरिक कलह चरम पर है। विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच गहमागहमी इस हद तक बढ़ गई है कि अब आरोप-प्रत्यारोप और गाली-गलौच के गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं। सोनाखान के रेंजर सुनीत साहू और तात्कालीन डिप्टी रेंजर संतोष साहू के बीच तनाव खुलकर सामने आ गया है, जिससे विभागीय कामकाज प्रभावित हो रहा है।
दोनों अधिकारियों के बीच कथित रूप से अभद्र व्यवहार और असंसदीय भाषा के इस्तेमाल को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला अब कर्मचारियों तक जा पहुंचा। आरोप है कि विभागीय बैठकों और कार्यस्थल पर गरिमा का उल्लंघन करते हुए आपसी बहसबाजी और असभ्य व्यवहार आम हो गया है।
इस पूरी स्थिति से आक्रोशित होकर वन कर्मचारी संघ ने कार्य का बहिष्कार करते हुए हड़ताल की घोषणा कर दी है। संघ का कहना है कि जब तक विभाग में उचित अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक वे कार्य पर वापस नहीं लौटेंगे।
वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने इस पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि लगातार उपेक्षा और मानसिक उत्पीड़न की वजह से कर्मचारियों में असंतोष बढ़ रहा है, जो अब फूट कर सामने आ चुका है।
प्रशासन मौन
दूसरी ओर, विभागीय उच्च अधिकारियों की ओर से अब तक इस विवाद पर कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार, स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन दोनों पक्षों के बीच टकराव लगातार गहराता जा रहा है।
इस विवाद के चलते वन विभाग की दैनिक गतिविधियाँ और सामान्य कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है, जिसका असर क्षेत्रीय वन सुरक्षा और संरक्षण कार्यों पर भी देखा जा सकता है।
अब निगाहें जिला प्रशासन और वन मुख्यालय पर टिकी है ।
रेंजर सुनीत साहू ने बताया कि निम्न लिखित कारणों से वन कर्मचारी संघ द्वारा हड़ताल किया जा रहा है , बलौदाबाजार रेंज में बीट गार्ड मनबोध टंडन का वन भूमि पर कब्जा करवाना, मनबोध टंडन का मनरेगा घोटाला,जिसमे एक ही व्यक्ति हिमांशु यदु पिता संतोष यदु एव अन्य 9-10 लोगो को एक ही समय मे दो कार्यो का भुगतान करना, संतोष साहू तत्कालीन डिप्टी रेंजर की अनुशासनहीनता, योगेश साहू डिप्टी रेंजर सोनाखान द्वारा निर्माण सामग्री की अफ़रातफ़री करना , पचपेड़ी वन समिति का राशि आहरण में बीटगार्ड उमा साहू का चेक फर्जी हस्ताक्षर करना, बीटगार्ड उमा साहू का डीएफओ के आदेश का पालन न करना, अश्वनी रात्रें का डीएफओ के आदेश का पालन न करना, बलौदाबाजार रेंज में प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल से जबरदस्ती वाउचर में साइन करवाना ,
, प्रशिक्षु रेंजरों से दुर्व्यवहार करना, हिरेंद्र डहरिया की फील्ड से अनुपस्थिति रहना आदि
उपरोक्त कार्यो को अंजाम देने के बाद मेरे ऊपर गाली- गलौच करने ,अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाना बेबुनियाद है , निराधार है जो कि जांच में सब सच्चाई सामने आ जायेगा,,,,सुनीत साहू रेंजर सोनाखान
तत्कालीन डिप्टी रेंजर संतोष साहू ने कहा कि रेंजर सुनीत साहू के खिलाफ तानाशाही व अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का सच्चा एव ठोस सबूत है जो जांच में पता चल जाएगा,,,,संतोष साहू तत्कालीन डिप्टी रेंजर
0 टिप्पणियाँ