फोन नहीं उठाते पशु विभाग के अफसर, दफ्तर में चाय-बिस्किट लेकर प्रदर्शन

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/10/Untitled-design-2025-10-8e1fd15c99051d7044de17858f35a136-3x2.jpgछत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के पशुधन विकास विभाग कार्यालय पहुंचकर युवा कांग्रेस और गौ सेवकों ने अनोखा प्रदर्शन किया. गौसेवा को लेकर अधिकारियों के फोन नहीं उठाने और दुर्घटना होने पर इसकी सूचना देने पर अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति नहीं होने को लेकर अनोखा प्रदर्शन करते हुए वे चाय और बिस्किट लेकर कार्यालय पहुंच गए. उन्होंने विरोध जताते हुए सभी को चाय और बिस्किट दिया. युवा कांग्रेस और गौ सेवकों ने आरोप लगाया कि अगर वे लोग किसी जानवर के घायल होने या फिर मृत पड़े होने की सूचना देने के लिए अधिकारियों को फोन करते हैं, तो वे फोन नहीं उठाते हैं. अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस में चाय-बिस्किट खाते रहते हैं और गौ सेवक अपनी जेब से पैसा लगाकर गौसेवा कर रहे हैं. इसको लेकर विरोध जताते हुए यह प्रदर्शन किया गया है. इस दौरान जब कई अधिकारी और कर्मचारी दफ्तर से नदारद मिले, तो उन्होंने उनकी टेबल पर ही चाय-बिस्किट रख दिया.

from छत्तीसगढ़ News in Hindi, छत्तीसगढ़ Latest News, छत्तीसगढ़ News https://ift.tt/92Y3uXU
via IFTTT

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ