दंतेवाड़ा की एक और बदहाल तस्वीर, मरीज को कावड़ से पहुंचाया अस्पताल

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/10/Untitled-design-2-2025-10-26ccd878324dcf54f180276842d58399-3x2.jpgछत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सड़क और स्वास्थ्य सुविधा बदहाली की तस्वीर एक बार फिर सामने आई है. कटेकल्याण के अर्जेलपारा में सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को एक मरीज को कावड़ (चारपाई पर बांधकर) उठाकर स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाना पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दावे होते रहे हैं लेकिन हकीकत आज भी वही है. कटेकल्याण ब्लॉक के कई गांव ऐसे हैं, जहां चौपहिया वाहन तक नहीं पहुंच पाते हैं. स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाली और एम्बुलेंस सेवाओं की खानापूर्ति के कारण लोग मजबूरी में इस तरह मरीजों को ढोने को मजबूर हैं. याद दिला दें कि 6 माह पहले एसडीएम जयंत नाहटा ने कटेकल्याण स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर अव्यवस्थाओं पर कड़े निर्देश दिए थे लेकिन कुछ दिनों बाद हालात फिर जस के तस हो गए. मरीजों को बदबूदार वार्ड, गंदगी और बंद उप-स्वास्थ्य केंद्रों के बीच ही इलाज कराना पड़ रहा है. विकास के तमाम दावों के बीच आज भी ग्रामीण सड़क और स्वास्थ्य सुविधा के लिए भगवान भरोसे हैं.

from छत्तीसगढ़ News in Hindi, छत्तीसगढ़ Latest News, छत्तीसगढ़ News https://ift.tt/TvWBwoS
via IFTTT

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ