1 ही रात में पार्षद के घर समेत 14 घरों में चोरी, CCTV में दिखा 1 चोर

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/10/Untitled-design-1-2025-10-fa9e1ee8b8e00a0e5a61a1a35c3ded0e-3x2.jpgछत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के गांधीनगर थाना इलाके के भगवानपुर वार्ड नंबर 2 में एक ही रात में पार्षद के घर सहित कुल 14 किराये के मकानों में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरों ने नगदी सहित घर में रखा लाखों का सामान चोरी कर लिया. चोरों की करतूत CCTV कैमरे में कैद हो गई. शिकायत के बाद CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है. कैमरे में सिर्फ एक चोर दिखाई दे रहा है. चोरों ने बेखौफ होकर एक के बाद एक मकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सुबह लोग घरों के टूटे ताले को देख दंग रह गए. जिस रात चोरी की वारदात हुई, उस समय किराये के मकान में रहने वाले लोग दशहरा छुट्टी पर गांव गए हुए थे. गांधीनगर थाने से एक किलोमीटर की दूरी पर चोरी होने से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है. गांधीनगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिख रहे शख्स की तलाश शुरू कर दी है.

from छत्तीसगढ़ News in Hindi, छत्तीसगढ़ Latest News, छत्तीसगढ़ News https://ift.tt/6t8OWS3
via IFTTT

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ