कसडोल - बड़ी खबर -7 अक्टूबर25- वनकर्मियों की हड़ताल के बीच सक्रिय हुए वन तस्कर, रेंजर सुनीत साहू की सक्रियता ने सागौन तस्कर पस्त,,,,सोनाखान रेंज टीम ने बोलेरो सहित लाखो का सागौन किया जब्त,,,देवतराई बीट में रातभर चली कार्रवाई, वन अधिकारियों ने दिखाया साहस,,
कसडोल - वन विभाग के कर्मचारी जहाँ अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, वहीं इस स्थिति का फायदा उठाते हुए वन तस्कर इन दिनों सक्रिय हो गए हैं। इसी बीच बीती रात सोनाखान रेंज के देवतराई बीट में वन विभाग की गश्ती टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सागौन तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन सीजी 16 बी 2932 को पीछा कर पकड़ लिया।
सोनाखान रेंजर सुनीत साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वन अपराधों पर नियंत्रण एवं गश्त के दौरान टीम को सागौन की अवैध ढुलाई की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर बोलेरो वाहन का पीछा किया गया और देवतराई बीट क्षेत्र में वाहन को पकड़कर जप्त किया गया।
इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री सुमित साहू, प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल मुकेश कश्यप, दीपक कौशिक तथा सुरक्षा श्रमिकगण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वन विभाग सूत्रों के अनुसार, हड़ताल के कारण नियमित गश्त प्रभावित हो रही है, जिससे तस्करों के हौसले बुलंद हुए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सीमित संसाधनों और कम स्टाफ के बावजूद वन अपराधों पर रोक लगाने का प्रयास निरंतर जारी है।
आपको बतादे कि वर्तमान में बलौदाबाजार वन मंडल के वन कर्मचारी संघ द्वारा 17 सितंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जा रहा है । वही रेंजर सुनीत के खिलाफ लगातार विभागीय जांच चल रही है । इसी बीच सुनीत साहू ने जांच को नौकरी का हिस्सा मानकर अपने मूल उद्देश्य वनों की रक्षा के लिए ततपरता दिखाई और रात्रि गस्त कर लाखो का सागौन सहित बोलेरो वाहन को जब्त कर कार्यवाही की जा रही है ।
स्थानीय नागरिकों ने भी वन क्षेत्र में बढ़ती अवैध गतिविधियों पर चिंता जताई है और शासन से मांग की है कि हड़ताल की स्थिति का शीघ्र समाधान किया जाए ताकि वन संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
0 टिप्पणियाँ