गणेश विसर्जन जुलूस में झुलसा युवक, डिवाइडर में फैला था करंट

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/09/Untitled-design-1-2025-09-5a8ee9e1fdbe8f6b6ae5cc9781ea7916-3x2.jpgछत्तीसगढ़ के कोंडागांव में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. नेशनल हाइवे 30 के डिवाइडर में करंट फैल गया. गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान डिवाइडर पार करते वक्त एक युवक करंट की चपेट में आ गया. वह गंभीर रूप से झुलस गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करंट बिजली के खंभे से होते हुए डिवाइडर में दौड़ रहा था. घटना के बाद पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे.

from छत्तीसगढ़ News in Hindi, छत्तीसगढ़ Latest News, छत्तीसगढ़ News https://ift.tt/kdDSnvK
via IFTTT

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ