कसडोल:BIG-BREKING: भाजपा के  दिग्गज कार्यकर्ता एवं जिला मंत्री भाई राजकुमार साहू जी का ह्रदय घात से मौत हो गयी । भाजपा संगठन में शोक का माहौल ।  श्री राजकुमार साहू जी साहू समाज के कई पदों का भी निर्वहन किया है । 
आपको बतादे कि भाजपा मंडल कसडोल के जाबाज सिपाही के रूप में राजकुमार साहू जी जाने पहचाने जाते थे । ओ अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गए है । कसडोल नगर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी है। 
 
 
0 टिप्पणियाँ