कसडोल - संतोष साहू/ 12 सितंबर 25- आशु मिनरल्स एव क्रेशर प्लांट को बंद कराने चक्का जाम करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने की बीएनएस के विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर,,,,,,10 सितंबर को बलौदाबाजार - सारंगढ़ 130 बी नेशनल हाइवे में किये थे 10 घंटे चक्का जाम,,,,

आशु मिनरल्स एव क्रेशर प्लांट को बंद कराने चक्का जाम करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने की बीएनएस के विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर,,,,,,

10 सितंबर को बलौदाबाजार - सारंगढ़ 130 बी नेशनल हाइवे में किये थे 9 घंटे चक्का जाम

कसडोल- बलौदाबाजार- सारंगढ़ नेशनल हाइवे 130 बी में चक्का जाम को लेकर कसडोल थाना में आरक्षक बीट कोट के द्वारा थाना कसडोल मे विभिन्न ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है । प्राथमिक सूचना में बताया गया है कि ग्राम कोट के लोगों के द्वारा आशु स्टोन क्रेशर को बंद कराने की मांग को लेकर हडहा चौक कसडोल NH 130B मेन रोड में आकर आम लोग के सडक के आवागमन को बाधित करते हुये लोक सेवक के कार्य में बाधित करते हुये शासकीय सम्पत्ती को तोडफोड करने के सम्बंध में एक लिखित आवेदन पेश कर रहा हूं लिखित आवेदन पर प्रथम दृष्ट्या अपराध धारा 126 (2), 296, 351(3), 191(2), 191(3),190, 221, 132 BNS लोक सम्पत्ती का नुकसानी अधि. की धारा 3 का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मैं थाना कसडोल में फरवरी 2024 से आरक्षक के पद पर पदस्थ हूं। मेरा बीट ग्राम कोट है मैं अपने बीट के लोगों से मिलता जुलता हूं, जिसे जानता पहचानता हूं। दिनांक 03/09/25 को ग्राम कोट के बहुत सारे लोगों के द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन जिला दण्डाधिकारी बलौदाबाजार के नाम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कसडोल को दिया गया था जिसमे आशु पत्थर खदान को बंद करने के विरोध में धरना प्रदर्शन करने की सूचना थी। जिसकी एक प्रति थाना प्रभारी कसडोल को दी गई थी। इस सम्बंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्य कसडोल व पुलिस के द्वारा निरंतर ग्राम कोट के धरना प्रदर्शन का नेतृत्वकर्ता एवं ग्रामीणों के साथ बैठकर मीटिंग लेकर समझाईस दी गई थी एवं धरना प्रदर्शन के सम्बंध मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कसडोल महोदय के द्वारा किसी प्रकार की लिखित अनुमति नहीं दी गई थी, उक्त धरना प्रदर्शन के सम्बंध में मौखिक रूप से बताया गया था कि चक्का जाम करना कानूनन जुर्म है। आज दिनांक 10/09/2025 को सुबह करीबन 08/30 बजे ग्राम कोट के ग्रामवासी एकत्र होकर हडहा चौक कसडोल मे चक्का जाम करने के लिये रवाना हुये जिन्हे हडहाचौक के पहले *अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कसडोल, तहसीलदार, SDOP, थाना प्रभारी कसडोल एवं अन्य ड्यूटी पर लगे पुलिस जवानो के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के आवागमन को बाधित करना कानूनन जुर्म है* बावजूद इस बात को दर किनार करते हुये भीड का नंदलाल केवट, अमृत लाल साहू, श्यामलाल वर्मा, सत्यनारायण साहू, सुजित केंवट, संतोष महिलांगे, सुरेश मानिकपुरी, बुधारू केवट, दरश महिलांगे, रोहन कर्ष, संतोष साहू, कमल नारायण साहू, रूपेश पटेल, शिव साहू, दिलीप साहू, प्रमोद साहू, उदय यादव, कैलाशा बाई केवट, सरिता साहू, पांचो बाई साहू, मिना वर्मा, ललित देवी वर्मा, सोनी साहू एवम अन्य के द्वारा भीड़ को चक्का जाम करने हेतु दुष्प्रेरित करते हुए पुलिस व प्रशासन के द्वारा बनाये गए निर्धारित बेरिकेट को जो कि शासकीय संपत्ति है जानते हुए तोड़फोड़ करते हुए डयूटी में लगे अधिकारियों कर्मचारियों के कार्यो में बाधा डालते हुए धक्का मुक्की करते बेरिकेट को तोड़कर डयूटी में लगे अधिकारियों कर्मचारियों के साथ उनके निर्धारिक कार्य के निर्वाहन के दौरान आपराधिक बल का प्रयोग कर हड़हा चौक कसडोल राष्ट्रीय मार्ग 130 बी में आकर सड़क आवागमन को 10 घंटे बाधित किया गया । इस दौरान यदि ड्यूटी में लगे बल बलवा में उपयोग करने वाले सुरक्षा उपकरण धारण नही किये रहते तो किसी भी तरह की घटना हो सकती थी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ