शादी के लिए नहीं माने घरवाले, दोनों डैम से कूदे, लड़का बच गया और...

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/09/Untitled-design-6-2025-09-930489c61b7ebca1efcb4c827906b8ba-3x2.jpgछत्तीसगढ़ के कोरबा में युवक-युवती ने 25 फीट ऊंचे डैम से छलांग लगा दी. दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे लेकिन घरवाले नहीं माने. घटना राताखार एनीकट डैम की है. डैम के पास युवक की बाइक खड़ी मिली थी. सबसे पहले मछुआरों ने उन्हें देखा और फौरन पुलिस को सूचना दी. लड़के ने बताया कि उसके घरवाले शादी के लिए मान गए थे लेकिन लड़की के घरवाले नहीं मान रहे थे. दोनों डैम पर मिले और जान देने की नीयत से डैम से नदी में कूद गए. पुलिस और SDRF ने लड़के को रेस्क्यू कर लिया है लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चल सका है. टीम उसकी तलाश कर रही है.

from छत्तीसगढ़ News in Hindi, छत्तीसगढ़ Latest News, छत्तीसगढ़ News https://ift.tt/nTZ9jKG
via IFTTT

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ