https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/09/Untitled-design-1-2025-09-fb8eb30858f0c1d43ce6964ab3309a86-3x2.jpgछत्तीसगढ़ के कोरबा में कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के होर्डिंग फाड़ता हुआ एक युवक कैमरे में कैद हुआ. मामला बुधवारी बाजार क्षेत्र का है. युवक लकड़ी से वहां लगे होर्डिंग फाड़ रहा था. जैसे ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली, वे वहां पहुंचे. उन्होंने युवक से होर्डिंग फाड़ने की वजह पूछी, तो वह उनसे बहस करने लगा. एक युवक ने उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने मामला शांत कराया. दरअसल उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को जब वाणिज्य मंत्रालय भी दिया गया, तो उनके स्वागत में सीएसईबी चौक से लेकर लगभग पूरे शहर में पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगाए गए थे.
from छत्तीसगढ़ News in Hindi, छत्तीसगढ़ Latest News, छत्तीसगढ़ News https://ift.tt/e0tM8OC
via IFTTT
0 टिप्पणियाँ