कसडोल- प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल की दर में वृद्धि किए जाने के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम कार्यपालन अभियंता(विद्युत) कसडोल को ज्ञापन सौंप विद्युत दर वृद्धि को वापस लेने की मांग की,,,,,,,
कसडोल - प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार दयाराम वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व एवं कार्यक्रम प्रभारी गणेश शंकर साहू की विशेष उपस्थिति में कांग्रेसियों ने बिजली ऑफिस में नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। दयाराम वर्मा एवं गणेश शंकर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार द्वारा आम जनता के साथ अन्याय करते हुए घरेलू, गैर घरेलू, सहित कृषि पंप बिजली दरो में प्रति यूनिट पचास पैसे तक वृद्धि की गई है जिससे आमजन परेशान है। भाजपा द्वारा पूर्व में रमन सिंह सरकार कार्यकाल में भी लगातार वृद्धि करती रही तत्पश्चात विष्णु देव साय सरकार ने पुनः बिजली बिल में बढ़ोतरी कर आम आदमी के बजट को बिगाड़ दिया है जबकि कांग्रेस शासन काल में बिजली बिल हाफ योजना लागू कर पांच साल आम जनो राहत देती रही। भाजपा ग़रीब,किसान, जवान विरोधी सरकार है जिससे सभी त्रस्त है जिसके विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन आयोजित किया था। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से योगेश बंजारे, गायत्री केवर्त, नीलू चंदन साहू, लखेश साहू, भागवत थवाईत,राजेश कन्नौजे, विशाल सिंह ध्रुव, नीरेंद्र क्षत्रिय, रमेश वैष्णव, खिक राम वर्मा, शिव यादव, खिलावन डहरिया, जगवत साहू, राज साहू, साहिल यादव, नागेश श्रीवास, जीतू धीवर, द्वारिका निर्मलकर, अशोक पटेल, जी आर साहू सहित आदि कांग्रेस जन शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ