कसडोल/ संतोष साहू/27 जून- खेत किसानी पर निकले किसान पर भालू ने किया हमला,,,,जान बचाकर गांव की ओर पहुचे किसान,,,,हालात नाजुक,,,वन विकास निगम रवान का मामला,,,वन विभाग मौन,,,,,एक हप्ते में 3 ग्रामीणों पर हमला,,,ग्रामीण दहशत में,,,,,,
कसडोल : बलौदाबाजार जिला के अंतिम छोर में बसे वन विकास निगम क्षेत्र के ग्राम रवान के किसान युवक भगवानी पिता झड़ी गौड़ आज सुबह खेत के तरफ घूमने निकला हुआ था तभी झाड़ियों के पीछे छिपे भालू ने उस पर हमला कर दिया ,भालू के हमले से युवक जैसे तैसे अपने आप को भालू के चुंगल से छुड़ाकर युवक घर पहुंचा जिसे ग्राम के भाजपा नेता गोलू ठाकुर ने तत्काल वन विभाग की टीम को सूचना देकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया ।
आपको बता दे कि अभी पिछले सप्ताह ही ग्राम मोहदा से एक युवक और ग्राम कौहाबहरा से एक ग्रामीण इंदल ठाकुर को भालू ने बुरी तरफ घायल कर दिया था । भालूओं के लगातार हो रहे हमले से ग्रामीण दहशत में है ,वन विभाग तथा ग्रामीण और जनप्रतिनिधि को मिलकर इनके निराकरण हेतु उचित हल निकालने की आवश्यकता है । इस संबंध में रवान वन विकास निगम के अधिकारी से बात करना चाहा लेकिन फोन नही लगने के कारण बात नही हो पाई ।
0 टिप्पणियाँ