कसडोल /संतोष साहू/ 29 जून- शिकार के नियत से तीर कमान लेकर जंगल मे घूम रहे 2 आरोपी गिरफ्तार,,,रात्रि गस्त के दौरान वनकर्मियों ने पकड़ा,,,,सोनाखान वन परिक्षेत्र का मामला,,,तीर कमान सहित मोटरसाइकिल जब्त कर न्यायालय कसडोल में पेश किया गया जहां से दोनों को रिमांड में भेज दिया गया,,,,,

कसडोल /संतोष साहू/ 29 जून-  शिकार के नियत से तीर कमान लेकर जंगल मे घूम रहे 2 आरोपी गिरफ्तार,,,रात्रि गस्त के दौरान वनकर्मियों ने पकड़ा,,,,तीर कमान सहित मोटरसाइकिल जब्त कर न्यायालय कसडोल में पेश किया गया जहां से दोनों को रिमांड में भेज दिया गया,,,,,

कसडोल/संतोष साहू/ 29 जून- मंडल अधिकारी बलौदाबाजार श्री गणवीर धम्मशील ,उप वन मंडल अधिकारी कसडोल श्री अनिल वर्मा के निर्देशन में वन परिक्षेत्र सोनाखान अंतर्गत वन एवं वन्य प्राणी की सुरक्षा हेतु सतत गश्त की जा रही है इसी क्रम में , दिनांक 29/07/2025 को रात्रि गस्त के दौरान वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा असनींद परिसर में कक्ष क्र. 196 आर.एफ. से लगा हुआ था जिसमें निम्न 2 लोग अवैध शिकार के उद्देश्य से थें। जिनका नाम पता क्रमशः 1. जितेन्द्र कुमार बरिहा पिता गौर सिंग बरिहा जाति बिंझवार उम्र 20 वर्ष ग्राम बहेराभाठा असनींद, 2.प्रमोद कुमार वल्द मलितराम बरिहा जाति बिंझवार उम्र 20 वर्ष ग्राम बहेराभाठा ग्राम असनींद तह. कसडोल बलौदाबाजार भाटापारा (छ.ग.) के निवासी है उक्त जगह पर अपने मोटर सायकल सी.जी. 06 एच.बी. 9589 पर सवार थें, वे शिकार के उद्देश्य से वही जा रहे थे, जिससे उनके पास 03 नग तीर, 01 नग कमान, मोंगरी 01 नग,चादर 01 नग, टार्च लाईट 01 नग एवं सामाग्री जप्त किया गया। रात्रि गस्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया गया। तथा वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 एवं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 2022 के धारा 9, 50, 51 के तहत कार्यवाही करते हुये पी.ओ.आर.नंबर 15639/15 दिनांक 29/07/2025 जारी किया गया।
इस कार्यवाही में  सुनीत साहू परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान प्रशिक्षु RFO  नवीन वर्मा ,प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल  दीपक कौशिक ,परिसर रक्षी नवागांव बुध्देश्वर दिवाकर परिसर रक्षी उपरानी ,अश्वनी साहू सुरक्षा श्रमिक मेलाराम, अंजोर सिंग सिंग, रामसिंग, राजेश सेन, आनंद यादव शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ