https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/10/Untitled-design-2-2025-10-fad812b78cf6133fc41594d1c7286751-3x2.jpgछत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सिटी कोतवाली पुलिस ने पोस्ट ऑफिस चौक के पास कार के अंदर सट्टा लिखते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल, सट्टे की कॉपी, जिसमें व्हाट्सएप के माध्यम से नंबर और पैसे लिखे जा रहे थे और एक हुंडई क्रेटा कार को जब्त किया है. सट्टा खिलाने वाले आजकल हाईटेक हो गए हैं और हाईटेक तरीके से सोशल मीडिया का उपयोग कर सट्टा खिला रहे हैं. कार के अंदर बैठकर व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टे का खेल जारी था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
from छत्तीसगढ़ News in Hindi, छत्तीसगढ़ Latest News, छत्तीसगढ़ News https://ift.tt/XfyBviD
via IFTTT


0 टिप्पणियाँ