आ गया देश में उत्तर-पूर्वी मॉनसून! दिवाली के मौके पर बारिश से भयंकर प्रलय? डूब जाएंगे ये राज्य, 17-20 अक्टूबर तक जानें मौसम का हाल

https://english.cdn.zeenews.com/images/zee-news-2017.pngसभी की चाहत होती है किसी भी खास मौके पर बारिश न दखल दे, लेकिन इस बार की दिवाली कई राज्यों में बारिश के साथ गुजरते वाली है. यह हम नहीं कह रहे हैं. यह मौसम विभाग बता रहा है. मौसम विभाग ने ही बताया है कि देश में एक बार फिर मॉनसून आने वाला है. आइए समझते हैं पूरी बात. जानें 17-20 अक्टूबर तक देश के मौसम का हाल. जानें 

from Zee News Hindi: India News https://ift.tt/JEr8Wzl
via IFTTT

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ