VIDEO: लोहे की रॉड तोड़ मंदिर में घुसा भालू, जमकर मचाया उत्पात

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/09/Untitled-design-2-2025-09-eafe573cade4aca211111ede619c7490-3x2.jpgछत्तीसगढ़ के कांकेर में भालू दिखना आम बात हो गई है. रात के अंधेरे में भालू दिखते हैं लेकिन इस बार दिन के उजाले में भालू के रिहायशी इलाके में आने से लोग खौफजदा हैं. कांकेर के एकतानगर इलाके से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक भालू शिव मंदिर में लोहे की रॉड को तोड़कर मंदिर में घुसकर आतंक मचा रहा है. भालू को मंदिर के अंदर घुसते देख लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए. आसपास मौजूद कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर भालू भाग गया लेकिन इस तरह दिनदहाड़े भालू के रिहायशी इलाके में आने से लोगो में दहशत का माहौल है.

from छत्तीसगढ़ News in Hindi, छत्तीसगढ़ Latest News, छत्तीसगढ़ News https://ift.tt/kUo2JOz
via IFTTT

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ