कसडोल:- नगर पंचायत कसडोल में स्वच्छता अभियान केवल कागजों तक सीमित
हफ्तों से वार्डों में नहीं पहुँची कचरा गाड़ी, गंदगी से त्रस्त जनता, जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश
कसडोल: नगर पंचायत कसडोल में स्वच्छता अभियान की हकीकत जमीनी स्तर पर पूरी तरह उजागर हो चुकी है। प्रशासन के दावों के उलट कसडोल के कई वार्डों में हफ्तों से कचरा गाड़ी नहीं पहुँची है, जिससे जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। स्थिति यह है कि सड़कों, नालियों और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी का अंबार है और दुर्गंध व मच्छरों के कारण लोगों का जीवन दूभर हो गया है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि स्वच्छता की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। लोगों ने कई बार नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अधिकारियों का रवैया पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। सफाई कर्मचारियों की नियमित ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है, और न ही कचरा गाड़ी समय पर पहुंच रही है।
स्थानीय निवासी संतोष साहू ने बताया:
"पिछले तीन हफ्तों से हमारे वार्ड में कचरा गाड़ी नहीं आई है। नालियां जाम हो चुकी हैं और घर के बाहर कचरा सड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।"
जनता का कहना है कि जनप्रतिनिधियों ने चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अब वे भी चुप हैं। इस लापरवाही से नाराज नागरिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और कुछ वार्डों में तो लोगों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
एक अन्य निवासी, श्रीमती अन्नू साहू ने कहा:
"हम साफ-सफाई टैक्स देते हैं, लेकिन सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। यह प्रशासन की घोर लापरवाही है।"
जनता ने नगर पंचायत प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने और नियमित कचरा कलेक्शन व्यवस्था सुनिश्चित करने की माँग की है। यदि शीघ्र कदम नहीं उठाए गए, तो स्थिति और गंभीर हो जाएगी ।
कचरा गाड़ी चालको ने बताया कि समय पर गाड़िया इसलिए नही आ पाती क्योकि गाड़िया अब खराब हो रही है कही पर भी बंद हो जाती है हैम सभी चालक परेशान है


0 टिप्पणियाँ