एल्विश यादव के बाद अंजलि अरोड़ा का गरबा प्रोग्राम कैंसिल, जलाए पोस्टर

https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/09/Untitled-design-2-2025-09-51b97db2f95e7a72563708e922494617-3x2.jpgछत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में यूट्यूबर एल्विश यादव के बाद आज (रविवार) अंजलि अरोड़ा का गरबा प्रोग्राम भी रद्द हो गया. अंजलि अरोड़ा का आज एक निजी होटल में गरबा डांडिया कार्यक्रम आयोजित था. हिंदू संगठनों के विरोध के बाद प्रोग्राम रद्द करना पड़ा. हिंदू संगठनों का कहना है कि जो कलाकार गरबा में फूहड़ता और अश्लीलता फैला सकते हैं, उनका प्रोग्राम नहीं होने देंगे. हिंदू संगठनों के विरोध के बाद निजी होटल संचालक ने अंजलि अरोड़ा का प्रोग्राम रद्द कर दिया. इस दौरान हिंदू संगठनों ने अंजलि अरोड़ा और एल्विश यादव के पोस्टर जलाए और वापस जाओ के नारे लगाए.

from छत्तीसगढ़ News in Hindi, छत्तीसगढ़ Latest News, छत्तीसगढ़ News https://ift.tt/zbREFce
via IFTTT

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ