https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/09/Untitled-design-2025-09-4bec51a0a962b3a4e1aa97ed85eb570b-3x2.jpgछत्तीसगढ़ के कोरबा में एक दुकानदार उस समय डर के मारे कांप उठा, जब एक कोबरा फन फैलाए दुकान में रखी टोकरी में दिखाई दिया. वह सांप की फुफकार से दहशत में आ गया. दुकानदार ने हिम्मत कर टोकरी को बाहर निकाला. कोबरा उसमें फंसा हुआ था. स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. टीम के मोइन अहमद और बबलू मारवा दुकान पर पहुंचे और बड़ी सावधानी से प्लास्टिक की टोकरी को धारदार हथियार से काटा और सांप को सुरक्षित निकाला. रेस्क्यू टीम ने कोबरा को जंगल में छोड़ दिया.
from छत्तीसगढ़ News in Hindi, छत्तीसगढ़ Latest News, छत्तीसगढ़ News https://ift.tt/Gow5eQ4
via IFTTT


0 टिप्पणियाँ