छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष कामेश धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ के प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार सभी जिला अध्यक्ष , प्रांतीय के पदाधिकारियों एवं संघ के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से 9 सूत्रीय मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की गई जिसके पहले चरण में छ.ग.कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ जिला बलौदाबाजार के सभी साथियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए 8 सितंबर और 9 सितंबर को काली पट्टी लगाकर कार्य किया गया ।
इस आंदोलन के दूसरे चरण में दिनांक 15 सितंबर को सभी ब्लॉक मुख्यालय में SDM और तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के नाम से ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें 15 सितंबर से सभी ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार किया जाएगा एवं तीसरे चरण में 23 सितंबर को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए संघ के द्वारा मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री जी के नाम से डीडीए और कलेक्टर सर को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ