कसडोल - बलौदाबाजार पुलिस द्वारा करोड़ों रूपयों की ठगी करने वाले प्रकरण में की जा रही है आरोपियों की लगातार गिरफ्तारी,,,,पुलिस द्वारा प्रकरण में आज 01 और आरोपी दिवाकर अवसरिया को किया गया गिरफ्तार,,,,आरोपी- दिवाकर अवसरिया उम्र 41 वर्ष निवासी न्यू चांगोरभाठा महादेव नगर रायपुर थाना डी.डी. नगर रायपुर जिला रायपुर

कसडोल - बलौदाबाजार पुलिस द्वारा करोड़ों रूपयों की ठगी करने वाले प्रकरण में की जा रही है आरोपियों की लगातार गिरफ्तारी,,,,पुलिस द्वारा प्रकरण में आज 01 और आरोपी दिवाकर अवसरिया को किया गया गिरफ्तार,,,,आरोपी- दिवाकर अवसरिया उम्र 41 वर्ष निवासी न्यू चांगोरभाठा महादेव नगर रायपुर थाना डी.डी. नगर रायपुर जिला रायपुर


कसडोल - आरोपी द्वारा शेयर मार्केट में निवेश कर दोगुना रकम वापस करने का झांसा देकर की गई ठगी*
● *साथ ही सोनाखान, चंदखुरी, सांकरा, शिवरीनारायण आदि में कई एकड़ जमीन भी है आरोपियों द्वारा खरीदा गया*
● *पुलिस द्वारा आरोपी से 04 मोबाइल, विभिन्न बैंक का 05 पासबुक, चेक, एटीएम, पैसा लेनदेन का रजिस्टर, जमीन खरीदी-बिक्री संबंधी पेपर, अन्य कागजात, सोने चांदी के जेवर आदि एवं नगदी रकम ₹9,71,000 किया गया बरामद*
● *अभी तक की जांच कार्यवाही में आरोपियों के विरुद्ध थाना कसडोल में 04 अपराधिक प्रकरण किया गया है दर्ज* 
● *अब तक शासकीय शिक्षक आरोपी रामनारायण साहू सहित 12 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार*
● *प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु, उनकी सरगर्मी से की जा रही है पता तलाश*
● *किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर आरोपियों द्वारा ठगी की गई है, तो वह करें तत्काल पुलिस को सूचित*
*शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर 02 वर्ष में रकम का दुगना कर वापस करने का झांसा देते हुए आरोपी रामनारायण साहू एवं अन्य द्वारा विभिन्न लोगों से करोड़ रूपयों की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिस पर थाना कसडोल में आरोपियों के विरुद्ध अब तक 04 अपराधिक प्रकरण दर्ज किया* गया है। आरोपियों द्वारा कसडोल, लवन, गिधौरी, शिवरीनारायण, महासमुंद, रायगढ़ आदि के भी कई लोगो के साथ भी शेयर ट्रेडिंग में पैसे लगाकर कम समय मे पैसा दुगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के संबंध में जानकारी मिल रही है, जिसके संबंध में जांच तस्दीक कार्यवाही की जा रही है। 

प्रकरणों में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा गहन जांच तस्दीक एवं विवेचना करते हुए ठगी करने वाले सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित करते हुए प्रकरण में संपूर्ण जांच, पीड़ितों से आवेदन लेने, आरोपियों की पता तलाश करने, संबंधित आरोपियों की संपत्ति जप्ती/कुर्की की कार्यवाही करने एवं उच्चतम विवेचना हेतु एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन* किया गया है। प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए *आरोपी दिवाकर अवसरिया को हिरासत में* लिया गया। आरोपी दिवाकर से विस्तृत पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी रामनारायण साहू एवं अन्य के साथ मिलकर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया।

प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपी से 04 मोबाइल, विभिन्न बैंक का 05 पासबुक, चेक, एटीएम, पैसा लेनदेन का रजिस्टर, जमीन खरीदी-बिक्री संबंधी पेपर, अन्य कागजात, सोने चांदी के जेवर आदि एवं नगदी रकम ₹9,71,000 बरामद किया गया है। *आरोपियों के बैंक अकाउंट, संपत्ति की जानकारी एकत्र की जा रही है तथा साइबर सेल की टीम द्वारा प्रकरण के समस्त बिंदुओं का अवलोकन कर तकनीकी विश्लेषण भी किया* जा रहा है। कि प्रकरण में आज दिनांक 13.07.2025 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। *प्रकरण में पुलिस द्वारा अब तक थाना कसडोल में 04 अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के साथ ही कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका* है। प्रकरण विवेचना में है।

आरोपी- दिवाकर अवसरिया उम्र 41 वर्ष निवासी न्यू चांगोरभाठा महादेव नगर रायपुर थाना डी.डी. नगर रायपुर जिला रायपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ