बलौदाबाजार- अवैध रूप से संचालित आरामिल को किया गया सील,,,वैध कागजात न दिखाने पर की गई कार्यवाही,,,, जिले के आरामिल संचालकों में हड़कंप



बलौदाबाजार- अवैध रूप से संचालित आरामिल को किया गया सील,,,वैध कागजात न दिखाने पर की गई कार्यवाही,,,, जिले के आरामिल संचालकों में हड़कंप
   
बलौदाबाजार - डीएफओ गणवीर धम्मशील के निर्देश एवं उप वनमण्डलाधिकारी गोविंद सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी बलौदाबाजार के नेतृत्व में सिमगा स्थित गौतम ट्रेडिंग कम्पनी द्वारा संचालित अवैध आरामिल में सर्च वारंट जारी कर वन विभाग की टीम द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर बड़ी कार्यवाही की गई है।  कार्रवाई के दौरान अत्यधिक मात्रा में मिश्रित प्रजाति के काष्ठ लट्ठा, चिरान एवं जलाऊ पाया गया, जिसकी जाँच अभी भी की जा रही है।

 सिमगा विकासखण्ड अंतर्गत निवासी ग्राम सिमगा आरामिल संचालक राजीव ताम्रकार पिता बहोरनलाल ताम्रकार के द्वारा आरामिल संबंधित कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण के विरूद्ध छत्तीसगढ़ काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 की निहित धाराओं के तहत् प्रकरण जारी कर अवैध आरामिल को सीलबंदी की कार्यवाही की गयी। 

 डीएफओ गणवीर धम्मशील ने सभी परिक्षेत्र अधिकारियों को वन अपराधों पर नकेल कसने एवं कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि किसी भी प्रकार के अवैध शिकार, अवैध काष्ठ परिवहन, वन क्षेत्र में अतिक्रमण जैसी घटना होने पर तत्काल वन विभाग को सूचित करें।

 कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी बसंत कुमार खाण्डेकर, उप वनक्षेत्रपाल आशुतोष सिंह ठाकुर, केशरीलाल जायसवाल, मोतीलाल ध्रुव सहित अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ