कसडोल: संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ विधायकक चंद्रदेव राय ने वनांचल के हितग्राहियों को बांटे पावर स्पीयर..,,,हितग्राहियों ने माना आभार

कसडोल: संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ विधायकक चंद्रदेव राय  ने वनांचल के हितग्राहियों को बांटे पावर स्पीयर..,,,हितग्राहियों ने माना आभार

कसडोल : बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय  ने, छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी,  कृषि मंत्री रविंद्र चौबे जी के आशीर्वाद से, बलौदा बाजार जिला खनिज न्यास निधि से सोनाखान तहसील, व टूंडरा तहसील के हजारों किसानो को, आम हितग्राही जन को पावर स्पेयर का वितरण, नवरंगपुर,  थरगांव और बया में किया l
      वनांचल क्षेत्र के किसान मजदूर भाई-बहन छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ के विधायक चंद्र देव राय जी के साथ छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिए हैं, उनका मानना है कि हमने आज तक ऐसा विधायक नहीं देखा,  जो ठंड के दिनों में हम गरीबों को नावागांव, देवतराई मे कंबल बाटता है, कोरोना जैसे भीषण महामारी में सोनाखान अंचल के लोगों दाल चावल और सब्जी के साथ दवाई वितरण करता है, खेती किसानी के दिन कुशगढ़ में चना और मूंगफली का बीज वितरण करता है, औलावृस्टि से फसल नुकसान होने पर सेकड़ो किसानो को राजादेवरी मे 78 लाख की मुआवजा वितरण करता हैं, वनवासी भाई बहनों को  वन अधिकार पट्टा वितरण करता है, और आज किसान भाई बहनों को नवरंगपुर, थरगांव बया मे पावर स्पेयर का वितरण किया है, ऐसे विधायक न तो हम आज तक देखे हैं और ना ही कोई हो सकता है, हम जितना भी धन्यवाद दें वह कम हैं,
            पावर स्प्रेयर वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्र देव राज जी के साथ, युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान तहसीलदार सोनाखान, कृषि विभाग अधिकारी कसडोल, विद्युत विभाग JE चांदन, AE बिलाईगढ़, भागवत साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़, जान मोहम्मद खान, केशव पटेल, अहमद खान, सुशील साहू, अध्यक्ष सोसाइटी हसुआ, भागवत पुराना अध्यक्ष सोसाइटी मटिया, संजय गोयल, बाबूलाल प्रजापति सरपंच थरगांव , सुरेंद्र साहू सरपंच रीको कला, सालिक पटेल अध्यक्ष देवरी सोसाइटी, किशोर साहू अध्यक्ष रीको सोसाइटी, निरंजन पटेल जनपद सदस्य, पंडवा चौहान सरपंच कुरकुटी ,  भीखम सिंह ठाकुर जनपद सदस्य, पुरुषोत्तम प्रधान अध्यक्ष बार सोसाइटी, मोहित चौधरी अध्यक्ष बयां सोसाइटी, डिगेस यादव अध्यक्ष खैरा सोसाइटी, नानकेश्वर पटेल, देवेंद्र पटेल, सुभाष नायक, संतोष पटेल, भरत भाई, कृष्ण चंद पटेल, लोकनाथ पटेल, संतु बरिहा, डिग्री लाल पटेल, गणेश राम भाई, तिलक पटेल, नारायण प्रसाद, चरण सिंह नायक, पिरीति नायक अभिषेक अवस्थी, रमेश नायक, दूरपत नायक सरवन कुमार, भागीराम, संजय सुमन, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ