कसडोल: बार समिति प्रबंधक अरुण दीवान और मोहदा फड़ प्रभारी कमल साहू के ईमानदारी पूर्वक कार्य से धान कोचियों और बिचौलियों में दहशत,,,,फड़ में नमी धान को वापस किया,,,,,कोचियों व बिचौलियों पर पैनी नजर,,,,,,
कसडोल: बार समिति के धान खरीदी उपकेंद्र मोहदा में आज 10 नवंबर को खरीदी विधिवत चालू किया गया । चुकि इस बार बरसात की वजह से धान देर से तैयार हुआ है लेकिन शासन के निर्देश अनुसार 1 नवम्बर को खरीदी चालू किया जाना था ,हालांकि तैयारी कर लिया गया था । आज पहली दिन 16 किसानों का खरीदी हेतु टोकन जारी किया गया जिसमे नया फड़ प्रभारी कमल साहू द्वारा ईमानदारी पूर्वक नमी होने के कारण धान को वापस किया गया ,जिसकी सराहना क्षेत्र के किसानों में जोरो से है, क्योंकि इससे पहले जो मोहित साहू फड़ प्रभारी थे पिछले महीने ही रिटायर्ड हो चुके है इसके स्थान पर कमल साहू को फड़ प्रभारी बनाया गया है ।इस तरह के ईमानदारी पूर्वक कार्य से क्षेत्र के किसान बहुत खुश है कि किसानों को ईमानदारी पूर्वक सही नियम से धान खरीदी किया जा रहा है ।क्योंकि क्षेत्र में कई बार सुनने को मिलता था कि कोचिया और फड़ प्रभारी के बीच मे सांठगांठ करके के किसी भी प्रकार के धान खराब हो या नमी हो या न हो खरीद लिया जाता था इस नेक कार्य से सभी किसान बहुत खुश हैं।
0 टिप्पणियाँ