कसडोल :संसदीय सचिव चंद्रदेव रॉय ने पानी टंकी निर्माण का भूमिपूजन। अमोदी में 2 करोड़ 30 लाख 3 हजार की की लागत से पाइप लाइन, पानी टंकी, घर घर कनेक्स का किया जाएगा निर्माण।

कसडोल :संसदीय सचिव चंद्रदेव रॉय ने पानी टंकी निर्माण का भूमिपूजन। अमोदी में 2 करोड़ 30 लाख 3 हजार की की लागत से पाइप लाइन, पानी टंकी, घर घर कनेक्स का किया जाएगा निर्माण। 

कसडोल । गर्मी के दिनों में जल संकट देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत घर घर नल,जल पहुचाने के लिए पानी टंकी का भूमिपूजन संसदीय सचिव बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक चंद्रदेव रॉय द्वारा किया गया। 
कसडोल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अमोदी में तप्ति धूप में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ने पानी टंकी, पाइप लाइन,घर घर नल कनेक्शन जिसकी अनुमानित लागत 2 करोड़ 30 लाख 3 हजार राशि से कार्यो का भूमि पूजन किया गया, पाइप लाइन बिछ जाने से  ग्रामीणों के घरों में पेयजल पहुंचेगा। इससे काफी हद तक जल संकट की समस्या का निराकरण हो सकेगा। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपसरपंच केशव साहू का कहना है कि पानी टंकी बनाना हमारे गांववाशियो के एक अच्छा कार्यो में से एक है क्योकि जैसे ही गर्मी लग मई जून आते आते हैंडपंप से वाटर लेबल नीचे चले जाते अब पानी टंकी की निर्माण और घर घर नल कनेशन पहुँच जाने पानी की समस्या पूरी तरह ख़त्म हो जाएगा, सभी गांव वासियों की तरफ से छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, जल संसाधन मंत्री रुद्र गुरु और संसदीय सचिव चंद्रदेव रॉय, धन्यवाद देता हूं, की हमारी वर्षों पुरानी मांग को पूरा किये। 
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युधिष्ठिर नायक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सोनाखान, हेमंत दुबे विधायक प्रतिनिधि, एसडीओ पीएचई मनोज डोकडे, अतरिक्त तासिलदार राधेश्याम वर्मा, पटवारी राकेश ताम्रकार, मंडी प्रबंधक मनी राम कैवर्त, सचिव चैतराम टंडन,फिरत राम पंच, गजेंद्र पटेल, जवाहर पटेल, संतोष यादव प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेरक संघ, रामा केवट, शिव कोट, चंद्र राम यादव, संजय, जान मोहम्मत, संतोष साहू, संजय केवट, गणेश राम, दुर्गेश सारथी, मोनू, रूपेश, आजुराम, खोलबहरादास कोटवार, गोपाल, लतेल राम, श्यामकरण, तिहारु, भगेलूराम, इच्छाराम, हरिकिशन,घनाराम लक्ष्मीन बाई, सुलोचना, आदि ग्रामवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ