होटल में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखे शराब के साथ एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार,,,,आरोपी द्वारा अपने होटल मे जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर छुपाया गया था शराब,,,,,आरोपी से देशी-अंग्रेजी कुल 34 पाव शराब कीमती ₹3820 एवं बिक्री रकम ₹1800 किया गया जप्त,,,,



चौकी लवन पुलिस द्वारा ग्राम मरदा स्थित अपने होटल में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखे शराब के साथ एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार,,,,आरोपी द्वारा अपने होटल मे जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर छुपाया गया था शराब,,,,,आरोपी से देशी-अंग्रेजी कुल 34 पाव शराब कीमती ₹3820 एवं बिक्री रकम ₹1800 किया गया जप्त,,,,

जरिए मुखबीर के सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी सत्यनारायण साहू अपने होटल अंदर जमीन पर गड्ढा खोद कर खोह बनाकर उसमें शराब छुपा कर रखा है और बिक्री कर रहा है। की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही करने पर *आरोपी के कब्जे से 15 पाव देसी मदिरा प्लेन, 18 पाव गोवा व्हिस्की, 01 पाव अरिष्टोक्रेट अंग्रेजी शराब जुमला 34 पाव* कीमती *3820₹ एवं बिक्री रकम 1800₹ जप्त* कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ