प्रदेश का एक थाना पुलिस चौकी इन दिनों अवैध महुआ शराब से चल रही है।यह बात स्वयं इस क्षेत्र में पदस्थ चौकी प्रभारी एक प्रमुख अखबार के प्रतिनिधि को कह रहे है।बहरहाल इस चौकी क्षेत्र में आधा सैकड़ा से अधिक स्थानों पर अवैध महुआ शराब की बिक्री हो रही है।जिसे रोकना सम्बंधित पुलिस एवम आबकारी के बस में नही है।
बलौदाबाजार-जिला में प्रदेश सरकार की शराब नीति को आईना दिखाती एक खबर निकल कर आई है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के जंगल क्षेत्र में शासकीय दर से अधिक दर पर शराब बिक्री के अनेक मामलों के बीच अब यह खबर मिल रही है कि सरकारी शराब के समकक्ष ही अब क्षेत्र में महुआ निर्मित हाथ शराब बिक रही है।ज्ञात हो कि हाल ही में कलेक्टर ने ओव्हर रेट में शराब बिक्री को रोकने अनुविभागीय अधिकारियों को निरीक्षण करते रहने का जिम्मा दिया था। परन्तु इसके बााद भी क्षेेेत्र में जगह-जगह कच्ची महुआ शराब आसानी से बिक रही है। इससे बया चौकी, राजादेवरी थाना, सोनाखान चौकी , अंचल प्रमुख है।मात्र बया चौकी अंतर्गत ही 50 से अधिक स्थानों पर अवैध महुआ शराब बना कर बेची जा रही है।इस काम मे क्षेत्र के अनेक युवा भी लगे है।जिनका भविष्य अंधकार की ओर बढ़ता दिख रहा।सस्ती महुआ शराब की बिक्री से युआ नशे में गाव की गलियों में गली गलौज कर लड़ते झगड़ते देखे जा सकते है।शराबियों की हरकतों से अब ग्रामीण महिलाओं का शाम होते ही अपने ही ग्राम की गलियों में निकलना कठिन हो गया है।
।।चौकी थाना का खर्च महुआ शराब से--चौकी प्रभारी।।
उक्त अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम नही लगाने के प्रश्न पर बया चौकी प्रभारी धनेश ताड़ेकर ने एक प्रमुख अखबार के प्रतिनिधि को बताया कि अवैध शराब बिक्री की जैसी जैसी सूचना मिल रही है लगातार कार्रवाई की जा रही है।आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाती रहेगी"। रही बात चौकी की खर्चे की तो ये बात मैन किसी से नही कहा है यदि कोई सभुत हो तो बताये । अभी तक 6माह में मेरे द्वारा महुआ शराब के 45 मामले बने हैं । जो की जिले भर में किसी भी थाना क्षेत्र में नही बना है। रही बात महुआ शराब बिक्री की तो चौकी थाना का खर्चा महुआ शराब की बिक्री से ही चल रहा है ।
सोनाखान पुलिस चौकी प्रभारी श्री मार्कण्डेय ने मीडिया को बताया कि अवैध शराब की बिक्री की शिकायत मिलती है तो तत्काल कार्यवाही की जाती है। वही कसडोल आबकारी उप निरीक्षक सुकान्त पाण्डेय ने अपनी आदत के अनुरूप एक बार फिर से मोबाईल फोन रिसीव नहीं किया"।
।।अवैध शराब पर कार्यवाही हो रही--कोशम।
बलौदाबाजार के जिला आबकारी अधिकारी आशीष कोसम ने मीडिया को बताया कि
"वर्तमान में अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, बड़ी मात्रा में शराब की जब्ती भी हुई है जिसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।बहुत जल्दी बड़ी कार्रवाई और होने वाली है। अभीतक स्टाफ की कमी थी, किन्तु कलेक्टर ने जवानों की व्यवस्था की है जिससे आने वाले दिनों में विभाग को अधिक सफलता मिलेगी"।
।।बया चौकी बन्द कर देनी चाहिए--चौहान।।
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ लोकहित सेवा संस्थान के अध्यक्ष लोचन चौहानं ने उक्त मामले में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अत्यंत शर्म की बात है कि बया चौकी प्रभारी चौकी का खर्च अवैध शराब से चलाते है।जब प्रदेश शासन एक पुलिस चौकी का खर्च नही चला पा रही तब इस चौकी के संचालन का क्या औचित्य है।लिहाजा आम वनवासी ग्रामीणों को शराब के नशे में डाल कर चौकी चलाने से अच्छा यह है कि इस चौकी को ही बन्द कर देना चाहिए।
1 टिप्पणियाँ
jabrdust reporting
जवाब देंहटाएं