कसडोल : वन्यप्राणी शिकार के लिए विद्युत तार फैलाने की कोशिश कर रहे तीन शिकारी गिरफ्तार देवपुर वन परिक्षेत्र के कसौंदी बीट की घटना,,,सभी आरोपी भेजे गए जेल,,,,,

कसडोल : वन्यप्राणी शिकार के लिए विद्युत तार फैलाने की कोशिश कर रहे तीन शिकारी गिरफ्तार देवपुर वन परिक्षेत्र के कसौंदी बीट की घटना,,,सभी आरोपी भेजे गए जेल,,,,,

कसडोल :  वन परिक्षेत्र अंतर्गत कसौंदी बीट कक्ष क्रमांक 244 में 31/08/2025 की रात्रि 9:00 बजे गिरफ्त आरोपियों द्वारा वन्यप्राणी शिकार के प्रयोजन से विद्युत जीआई तार बिछाकर 11 केवी तार से जोड़ने के फिराक में ही थे कि वन कर्मचारियों द्वारा उनके मकसद को नाकामयाब कर रात्रि में ही 03 आरोपी क्रमशः 1. बालाराम पिता चमरा बरिहा उम्र 50 वर्ष 2. गणेशराम पिता खिकराम बरिहा उम्र 28 वर्ष 3. गुनसागर पिता शिवप्रसाद बरिहा उम्र 51 वर्ष तीनों ग्राम कुम्हारी थाना राजादेवरी जिला बलौदाबाजार को रंगेहाथ दबोच लिया गया।
आरोपियों से मौके पर ही विद्युत जीआई तार 1.850 kg(लंबाई करीब 1200 मीटर), खाली दवाई की शीशी,लकड़ी की खूंटी,प्लास्टिक कवर पाइप,बांस की डांगिनी को जब्ती की कार्यवाही किया गया। आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव(संरक्षण)अधिनियम 1972 की धारा 2(16),9,50,51 एवं संशोधित वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 2022 की सुसंगत धाराओं में पीओआर क्रमांक 15686/04 जारी कर आरोपियों को दिनांक 01/09/2025 को माननीय न्यायालय कसडोल में रिमांड में लेकर जेल दाखिला किया गया है। 
ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह ही वनमंडलाधिकारी महोदय बालोबाबाजार द्वारा वन्यप्राणी शिकार पर कड़े कार्यवाही कर शिकार के पूर्व ही शिकारियों को पकड़ने को निर्देशित किया गया था जिसे परिक्षेत्र अधिकारी देवपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए दिनांक 30/08/2025 को बैठक लेकर सभी कर्मचारियों को प्रत्येक सर्किल स्तर पर सामूहिक रूप से रात्रि में गश्त कर वन्यप्राणी सुरक्षा करने को कहा गया था जिसके परिपालन में चन्हाट सर्किल के नव पदस्थ प्रशिक्षु रेंज ऑफिसर श्री टीकम सिंह ठाकुर द्वारा टीम बनाकर 31/08/2025 की रात्रि को रात्रिगश्त कर वन्यप्राणी शिकार के पूर्व शिकार के प्रयत्न में उक्त तीनो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल किए हैं। 
उक्त कार्यवाही में प्रमुख रूप से श्री टीकम सिंह ठाकुर प्रशिक्षु रेंज ऑफिसर सह परिक्षेत्र सहायक चन्हाट,श्री चंद्रहास ठाकुर प्रशिक्षु रेंज ऑफिसर देवपुर,श्री तृप्तिकुमार जायसवाल वन परिसर अधिकारी कसौंदी,श्री योगेश्वर सोनवानी वन परिसर अधिकारी चन्हाट, श्री अश्वनी साहू वन परिसर अधिकारी उत्तर देवरी, अजीत कुमार ध्रुव वन परिसर अधिकारी देवपुर,समिति सुरक्षा श्रमिक श्री महेंद्र बरिहा,श्री संतोष चौहान श्री अजय बरिहा का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ