कसडोल - वन्य जीव के अवैध शिकार का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। मामला कसडोल उप वनमंडल के वन परिक्षेत्र अर्जुनी का है । जहाँ अर्जुनी सर्किल में 4 आरोपियों ने 2 जंगली सुअर का शिकार किया । और उसका मांस काटकर टुकड़े कर रहे थे तभी अर्जुनी वन परिक्षेत्र अधिकारी रूपेंद्र साहू अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पहुँचकर चारो आरोपियों को दबोच लिया । सुअर के मांस, हथियार व अन्य सामग्री सहित पकड़ा गया। सभी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया । जहां से चारो आरोपियों को जेल भेज दिया गया । इस मामले में मुख्य रूप से डिप्टी रेंजर राधेलाल चंद्रकार, भरतलाल साहू , प्रवीण आदिले , अक्षय यादव , आजाद , राजेश्वर वर्मा की भूमिका रही।
आरोपियों के नाम
1,मदन लाल पिता धनीराम जाति कोड़ाकू वर्ष 29 साल सकिन बेलारी
2, श्याम लाल पिता दुकालु जाति गोड 43 साल सकिन बेलारी।
3 सुनील पिता दशरथ जाति कोड़ाकू वर्ष 31 साल सकिन बेलारी। 4 शांतिलाल पिता रहसो जाति केवट वर्ष 31 साल सकिन बेलाडी।
0 टिप्पणियाँ