पिथौरा, वन परिक्षेत्र पिथौरा के कक्ष क्रं.230 सुखीपाली के जंगल मे एक भालू का गला जंगल के फेंसिंग तार मे फंसने से भालू जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है।स्थानीय रेंजर द्वारा जिले से बचाव टीम बुलाई है।इन पंक्तियों के लिखे जाने तक टीम मौके तक नही पहुंची है।
पिथौरा: आज गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी कि एक वयस्क भालू खेत की फेंसिंग कंटोली तार में फंसा हुआ है।घटना की.सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी मोतीलाल साहू दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुच गए।घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र थे जिससे भालू असहज महसूस कर तड़प रहा था।भालू को निकालने के प्रयास में भालू की जान को खतरा हो सकता था लिहाजा प्रभारी रेंजर पिथौरा द्वारा घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे कर बचाव टीम भेजने की मांग की।जिस पर कार्यवाही करते हुए तत्काल बचाव टीम पिथौरा के गिरने जंगल भेजी गई है। बताया जाता है कि बचाव टीम भालू के घायल होने की संभावना के कारण उसे पिंजरे में ले जाकर जंगल सफारी में उसका उपचार किये जाने का प्रयास किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ