कसडोल : वनांचल क्षेत्र में धान खरीदी शुरू लेकिन वन मार्ग का अभी भी मरम्मत नही,,,,किसानों को फसल ले जाने में हो रही दिक्कत,,,,,वन विकास निगम क्षेत्र का मामला,,,,,
बलौदाबाजर जिले के अंतिम छोर में बसे वन ग्रामों में हर साल बारिश के बाद रोड का मरम्मत कार्य वन विकास निगम द्वारा किया जाता है,लेकिन इस बार अभी तक किसी भी रोड़ का मरम्मत का कार्य आज तक नही किया गया है जिससे वन ग्रामों में रहने वाले भोले भाले वन वासियों किसानों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।एक नवंबर से धान खरीदी केंद्र शासन ने शुरू कर दिया है लेकिन मंडी तक धान ले जाने हेतु किसान द्वारा कोई भी चार पहिया वाहन से मंडी तक पहुंचना असंभव है, वन विकास निगम रवान क्षेत्र के ग्राम छतालडबरा मुरूमडीह दलदली कौहाबहरा रवान के ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग को इस क्षेत्र से सागौन उत्पादन से लाखो करोड़ो की कमाई होती है ,लेकिन इस क्षेत्र के सड़क का हाल एकदम खराब रहता है बस इन लोग इस क्षेत्र को कमाई का जरिया बना लिए है लेकिन विकास के नाम पर एक रुपया का खर्चा नही करते है।ग्रामीणों ने यह भी बताए की विभाग वाले इस साल अगर सड़क मरम्मत कार्य समय पर नही करते है तो आने वाले समय में जंगल कटाई कार्य का पूरा विरोध करेंगे । मजदूरों से बात करने से पता चला की विभाग द्वारा कराए गए कार्य का साल साल भर छह छह महीने तक भुगतान नही हो पाता । विभाग के उदासीनता से ग्रामीण खासा नाराज है ।चुनावी माहौल में भी वन मार्ग का मरम्मत न हो पाना विभाग के उदासीनता को दर्शाता है।
0 टिप्पणियाँ