महासमुन्द: नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष को बधाई देने समर्थकों के साथ राजीव भवन रायपुर पहुंचे अंकित बागबाहरा,,,,,माता खल्लारी की प्रतिमा किया भेंट,,,,
महासमुन्द,आज शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बनने के पश्चात लोकसभा सांसद दीपक बैज के प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन पर खल्लारी विधानसभा के सैकड़ों कांग्रेसजनों के साथ अंकित बागबाहरा पहुंचे और पुष्प गुच्छ माला पहना कर माँ खल्लारी और माँ चंडी की फ़ोटो भेंट की । अंकित ने बताया की कांग्रेस जन आज सुबह लगभग 12 बजे से लगातार डटे रहे नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष का एयरपोर्ट से राजीव भवन तक कई जगहों पर आतिशी स्वागत हुआ तब जा कर रात्रि लगभग 7 बजे प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत करने में खल्लारी के कांग्रेस जन सफल हुए और उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की ।


0 टिप्पणियाँ