शिक्षा विभाग मंत्रालय = महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर जिला - रायपुर - आदेश ,,,,नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 24/01/ एफ 2-92/2022/20-दो विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 30.09.2022 सरल क्रमाक 50 में अंकित श्री राधेलाल जायसवाल, व्याख्याता म.मा.शा.सा इस साल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा का प्रभारी विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी जिला बलौदाबाजार के पद पर प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण किया गया था।
उक्त आदेश के विरुद्ध श्री रमाकांत देवागन सहायक अधिकारी कसडोल वि.ख कसडोल, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के द्वारा दिनाक 1812022 अभ्यावेदन प्रस्तुत करते हुए स्थानांतरण नीति 2022 के बिन्दु क्रमांक 28 ए 32 होने एवं अन्य प्रकरणों का उल्लेख करते हुए उनके आवेदन पर सहानुभूति करते हुए कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कसडोल जिला बलौदाबाजार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के रूप में पदस्थ करने का अनुरोध किया है।
उक्त अभ्यावेदन पर विचार नहीं होने के कारण श्री रमाकांत माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के समक्ष याचिका डब्ल्यूपी (एस) क्रमांक 8244 2023 किया गया। उक्त याचिका में माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 02122022 को हुए निम्नानुसार निर्देश दिया गया -
Consequently, this writ petition stands disposed of with a direction to the Committee constituted under Transfer Policy, 2022 to consider and do petitioner's representation dated 18.10.2022 (Annexure P.) at the e preferably within an outer limit of two weeks from the date of submission of cos 4 this order by petitioner, keeping in mind Clause 29 of Transfer Policy 2025 aho Circulars dated 16.5.2012, 72 2011 & 14.7.2014 issued by the No Gaverment
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार Clane 29 of Transfer Pili aal Circular dated 16.5.2012, 72.2017 & 14.7.2014 के शिक्षा एवं नियम 2019 अनुसार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राधेलाल जायसवाल जिला बलौदा बाजार - भाटापारा के पद पर का 1675 12-14 के सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी या व्याख्याता में 5 वर्ष का अनुभव हो उसे विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्त किया जा सकता है ।
राज्य शासन एतद द्वारा श्रीमानक अधिकारी को जिला बलौदाबाजार भाटापारा का अभ्यावेदन कर रखते हुए श्री राधेलाल जायसवाल व्याख्याता मिनी माता.शा.कन्या विद्यालय कसडोल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा का प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी जिला बलौदाबाजार -भाटापारा के पद पर प्रशासनिक आधार पर किया गया स्थानातरण निरस्त करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बलोदाबाजार-भाटापारा के कार्यालय में पदस्थ किया गया है । इनकी शाला में पदस्थापना आदेश पृथक से जारी किये जायेंगे।
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम
(धुलक भट्टाचार्य)
अवर सचिव
एफ 2-92/2022/20-दो
प्रतिलिपि:
विशेष सहायक, मानमंत्री जी स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, नया रायपुर (
महाधिवक्ता कार्यालय, माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर (छ.ग.)
सचिव छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, नया रायपुर (छ.ग )
3
छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा नया रायपुर, दिनांक 24/07/2023
0 टिप्पणियाँ