कसडोल : छत्तीसगढ़ शासकीय वाहन चालक के सभी संघ आंदोलन की राह पर,,,,,, 28 जुलाई को रायपुर में करेंगे जंगी प्रदर्शन,,,,,ग्रेड वेतन, दैनिक वेतनभोगी वाहन चालकों के नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर सभी वाहन चालक एवं यांत्रिक कर्मचारीयों में आक्रोश,,,,,
कसडोल: छत्तीसगढ़ शासकीय अर्धशासकीय वाहन चालक महासंघ द्वारा लंबित ग्रेड वेतन 2800, दैनिक वेतन भोगी वाहन चालकों को नियमितीकरण सहित अन्य प्रमुख मांगों को लेकर 28 जुलाई को अवकाश लेकर राजधानी रायपुर तुता धरना स्थल में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुये जंगी प्रदर्शन करेंगे । छत्तीसगढ़ शासकीय वाहन चालक संगठन ने अलग अलग धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन के माध्यम से अपने लंबित मांगों को लेकर लगातार संघर्षरत है। बावजूद सरकार वाहन चालक एवं कर्मचारियों के मांगों को अनदेखी कर कर्मचारी जगत को झुनझुना ही पकड़ाया है । गत वर्ष भी लंबी लड़ाई लडऩे के बाद निराशा ही हाथ लगी है जिससे सभी संगठनों में रोष व्याप्त है। वाहन चालकों की प्रमुख मांगे इस प्रकार है :-
(1) वाहन चालकों का प्रारंभिक ग्रेड वेतन 2800 रु किया जावे ।
ज्ञात हो कि वाहन चालक का पद एकांकि पद है जिसमें कभी पदोन्नति का प्रावधान नहीं है, तथा वाहन चालक लोग जोखिमों के अधीन रहकर अपनी सेवाएं देतें हैं।
(2) कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के समस्त दैनिक वेतन भोगी, संविदा, अनियमित वाहन चालकों एवं कर्मचारियों को नियमित किया जावे।
(3) शैक्षणिक योग्यता/सेवा अवधि के आधार पर लिपिकों के समान वाहन चालकों को भी पदोन्नति/पदोन्नति के समान वेतनमान दीया जावे। तथा अन्य पदों में पद समायोजन का लाभ दिया जावे।
(4) कार्यभारित प्रथा समाप्त कर कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित स्थापना में समाहित किया जावे।
(5) समस्त शासकीय वाहन के दुरुपयोग (निजी कार्य) एवं वाहन चालकों से अतिरिक्त कार्य (निजी कार्य हेतु) में प्रतिबंध लगाया जावे।
(6) शासन द्वारा विभिन्न विभागों में व्यापम एवं सीधी भरती के माध्यम से वाहन चालक के पद पर भरती किया जा रहा है उक्त भरती प्रक्रिया में पुर्व से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी, अनियमित वाहन चालकों को प्राथमिकता के आधार पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जावे।
(7) वाहन चालकों को मोबाइल भत्ता 200 रु के स्थान पर 1000 रु दिया जावे।
(8) समस्त शासकीय वाहनों का बीमा कराया जावे।
दिनांक - 1.7.2023 के बैठक में वाहन चालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष ठाकुर महासमुंद, श्री सुरेन्द्र कुमार टण्डन कसडोल,जिला बलौदाबाजार, सत्यप्रकाश बाघ जगदलपुर, ताराचंद साहू धमतरी,तिलक ध्रुव रायपुर, महेंद्र सिंह पावले, कृष्ण कुमार साहू स्टेट गेरेज रायपुर, महेन्द्र कुमार साहू इंद्रावती भवन नवा रायपुर, श्री सोन इंद्रावती भवन नवा रायपुर, शैली चापडी जगदलपुर, आदि प्रदेश पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ