पिथौरा: दो ग्रामीणों पर भालू ने किया हमला,,,,,वन परिक्षेत्र पिथौरा अंतर्गत बढ़ईपाली के पास उर्री डोंगरी की घटना ,,,,,एक कि हालात गंभीर रायपुर रिफर,,,वन अफसर द्वारा राहत राशि प्रदान की गई ।

पिथौरा: दो ग्रामीणों पर भालू ने किया हमला,,,,,वन परिक्षेत्र पिथौरा अंतर्गत बढ़ईपाली के पास उर्री डोंगरी  की घटना ,,,,,एक कि हालात गंभीर रायपुर रिफर,,,वन अफसर द्वारा राहत राशि प्रदान की गई ।

 मिली जानकारी के अनुसार भालू के हमले से घायलो के नाम मतंग बरिहा पिता देवसिंग बरिहा उम्र40  वर्ष ग्राम बढाईपाली एवम खेमलाल बरिहा पिता ईच्छा राम बरिहा उम्र 30 वर्ष ग्राम बढाईपाली बताया जा रहा है।दोनों एक ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही पिथौरा  वन परीक्षेत्र अधिकारी जयकांत गंडेचा द्वारा  तत्काल घटना क्षेत्र के  डिप्टी रेंजर छबिराम साहू, वनरक्षक अमृतलाल आंवले को घटना स्थल भेजा।बहरहाल वन विभाग द्वारा मौका देखकर हमले मे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को ₹1000 की तत्काल सहायता राशि एवं दुसरे घायल व्यक्ति को ₹500 की तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई है।*
।।एक की हालत गम्भीर। 

भालू के हमले में एक गर्मीण के  गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।लिहाजा गम्भीर घायल व्यक्ति मतंग बरिहा पिता देव सिंग बरीहा को तत्काल रायपुर भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ