पिथौरा , बरेकेल के सरपंच सचिव पर प्रमाणित भरस्टाचार पर कार्यवाही की मांग को लेकर ग्राम बरेकेल की महिलाओं का धरना प्रदर्शन आज चौथे दिन भी जारी है।धरनारत महिलाओं ने प्रशासन से तत्काल सरपंच सचिव पर कार्यवाही कर एफआईआर करवाने की मांग की है।
विकासखण्ड के चर्चित ग्राम पंचायत बरेकेल में महिला सरपंच द्वारा अपने परिवार जनों के नाम बगैर काम कराए राशि आहरण की शिकायत स्थानीय एवम जिला पंचायत में की गई थी।शिकायत के बाद मामले की जांच भी करवाई गई।ग्रामीणों के अनुसार गड़बड़ी का पूरा मामला प्रमाणित है।परन्तु जिला पंचायत सीईओ द्वारा कार्यवाही में टाल मटोल किया जा रहा है।जिसके विरोध में ग्रामीण लगातार धरना कर रहे है।अब ग्रामीण शीघ्र ही जिला पंचायत सीईओ की शिकायत मुख्यमंत्री से करने जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ