पिथौरा: रजिंदर खनूजा: भूपेश के बजट में करोड़ से ज्यादा लाभान्वित : अंकित,,,,,,बिजली बिल हाफ,पी डी एफ,स्वास्थ्य योजना से पूरा प्रदेश लाभान्वित,,,,,

पिथौरा: रजिंदर खनूजा: भूपेश के बजट में करोड़ से ज्यादा लाभान्वित : अंकित,,,,,,
बिजली बिल हाफ,पी डी एफ,स्वास्थ्य योजना से पूरा प्रदेश लाभान्वित,,,,,

 पिथौरा,कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा ने कहा है कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की योजनाओं से पूरे प्रदेश की जनता लाभान्वित हो रही है।प्रदेश सरकार कमीशनखोरी के आरोपो से दूर सभी वर्ग के लोगो को सीधा लाभ पंहुचा रही है।जिससे विपक्ष में हड़कम्प की स्थिति है।वही आम लोग बघेल सरकार के बजट से पूरी तरह संतुष्ट है और खुशियां मना रहे है। प्रस्तूत 2023 के बजट द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में निवासरत सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ वासियों को बिजली बिल हाफ योजना व सार्वभौम पीडीएस व स्वास्थ्य योजनाओं से यहां के शत प्रतिशत निवासियों को लाभ मिल रहा है साथ ही बजट में ग्रामीण आवास हेतु 3200 करोड़ व शहर में आवास सबके लिए योजना में 1020 करोड़ का प्रावधान कर भाजपा से एक और मुद्दा विपक्ष से छीन लिया है ।
    अंकित ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि न कांग्रेस सरकार टिफिन खरीद रही,न चप्पल,न मोबाइल,न टैबलेट न लैपटॉप फिर भी  वो सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के निवासियों को इतना सबल बनाने में लगी है कि वो अपना जीवन स्तर स्वयं ऊपर ले जाएं । अंकित ने बताया कि काँग्रेस सरकार द्वारा लाये गए बजट से 1 करोड़ से ज्यादा छत्तीसगढ़ के निवासी सीधे सरकार की योजना से लाभान्वित हो रहे है (जिसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर भी कहते है ) जिसके आंकड़ें निम्नानुसार है :- 
किसानों हेतु 6800 करोड़ का प्रावधान कुल किसान 25 लाख 93 हजार लगभग ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन बृद्धि कुल पेंशन प्राप्त कर्ता 22 लाख 32 हजार 711 लगभग,बेरोजगारी भत्ता 2500 प्रतिमाह कुल पंजीकृत बेरोजगार लगभग 18 लाख लगभग,तेंदूपत्ता पारिश्रमिक 4000 रुपये प्रति हजार कुल तोड़इय्या 13 लाख लगभग ,ग्रामीण भूमिहीन किसान 4 लाख 99 हजार 756 लगभग,राजीव युवा मितान क्लब हेतु 100 करोड़ कुल 4 लाख 50 हजार सदस्य लगभग,छात्रवृत्ति से लाभ पाने वाले छात्र लगभग 2 लाख 75 हजार,ओल्ड पेंशन से लाभ प्राप्त 3 लाख सरकारी कर्मचारी,गोबर विक्रेता 4 लाख लगभग, रसोइयों का मान देय वृद्धि से लाभान्वित रसोइए लगभग 1 लाख 30 हजार ,इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिका व कार्यकर्ता कुल 1 लाख 50 हजार लगभग,स्वास्थ मितानिन 75 हजार लगभग,परिक्षा फीस व्यापम व पी एस सी में छूट से लाभ लगभग 2 लाख 10 हजार छात्र छात्राओं को,त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचितों का मानदेय स्वीकृत कुल 1 लाख 75 हजार 414 लगभग लाभान्वित, शिक्षाकर्मी से शिक्षक बने 1 लाख 3 हजार लगभग,स्वावलंबी गौठान कुल लगभग 5500 के संचालक सदस्यों कुल 55 हजार को मानदेय,ग्राम पटेल को मानदेय कुल 11664,कुल कोटवार 11664 को मानदेय, स्वक्षता कर्मी कुल 49 हजार लगभग,होमगार्ड कुल 10 हजार लगभग, गौठान में कार्यरत महिलाएं लगभग 84 हजार अगर इन सबको जोड़ा जाए तो संख्या लगभग 1 करोड़ 10 लाख के आस पास आती है और अन्य योजनाओं और निर्माण के माध्यम से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क व अन्य विकास निरंतर करने से कोई नही रोक सकता ।
      अंकित ने भाजपाइयों व  डॉ रमन सिंह को चुनौती दी है कुछ आंकड़े कम ज्यादा हो सकते है परंतु किसी भाजपाई या अन्य पार्टियों में दम है तो इन आंकड़ों को पूर्ण रूप से झुठला के दिखाए या किसी भी सार्वजनिक मंच में बहस कर लें और बेहतर होगा कि अब अन्य पार्टियां  2028 की तैयारी ही करें क्योंकि 2023 में उनके पास भूपेश है तो भरोसा है कहने के अलावा कुछ बचा नही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ