लवन: गांजा की तस्करी करने वाले 02 शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे,,,,दोनों आरोपियों को मछली मार्केट लवन के पास मेन रोड में घेराबंदी कर पकड़ा गया,,,
2.5 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा किया गया जप्त,,,,बसना महासमुन्द थाना क्षेत्र के है आरोपी
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के द्वारा अवैध गांजा व नशीली वस्तुओं के विक्रेताओं पर कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिया गया था, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलोदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी हितेश जंघेल के नेतृत्व में मुखबीर सूचना के आधार पर *मछली मार्केट लवन के पास मेन रोड में हमराह स्टाफ के वाहन के घेराबंदी* कर मोटरसाइकल क्र CG06 GM 7820 से आ रहे 02 लोगों को पकड़ कर विधिवत तलाशी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चलाने वाले *आरोपी परसराम चौहान के मोटरसाइकिल डिक्की से 1300 ग्राम गांजा एवं गाड़ी के पीछे बैठे आरोपी भागीरथी चौहान से थैले में रखें 1200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद* कर मो. सा. सहित जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगण के विरुद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपीगण को गिफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में प्र.आर. परमानन्द रथ, आरक्षक रंजित कुर्रे, केशव भटृ, सूरज बंजारे का विशेष योगदान रहा।
आरोपियों के नाम
01. परसराम चौहान पिता हरीश चंद्र चौहान उम्र 27 वर्ष निवासी धूमाभाटा थाना बसना जिला महासमुंद
02. भागीरथी चौहान पिता पीरित राम चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी धूमाभाटा थाना बसना जिला महासमुंद
कुल जप्ती- 2.5 किलोग्राम किमती 15000 एवं
0 टिप्पणियाँ