पिथौरा: घुंचापाली कला एवं मुनगासेर में साईकिल वितरण कार्यक्रम,,,,संसदीय सचिव एवं विधायक द्वारिकाधीश यादव के हाथों किया गया सायकिल वितरण,,,,

पिथौरा: घुंचापाली कला एवं मुनगासेर में साईकिल वितरण कार्यक्रम,,,,संसदीय सचिव एवं विधायक द्वारिकाधीश यादव के हाथों किया गया सायकिल वितरण,,,,

पिथौरा, संसदीय सचिव एवं विधायक द्वारिकाधीश यादव द्वारा खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घुंचापाली कला एवं मुनगासेर में साईकिल वितरण की गई।घुचापाली के साइकिल वितरण समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि निषाद ने की। वही मुंगासेर में आयोजित साइकिल वितरण समारोह राजू चंद्राकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।विशेष अतिथि के तौर पर एल्डरमैन विष्णु महानंद सरपंच रमेश चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य अलका नरेश चंद्राकर उपस्थित थे। 
     संसदीय सचिव श्री यादव ने ग्रामीण जनों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये शिक्षा के क्षेत्र में राज्य के भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में सारगर्भित जानकारी दी।
इस अवसर पर मुंगासेर में आयोजित कार्यक्रम में सुंदर लाल साहू, सोमेश साहू ईश्वरी वैष्णव भेख लाल, बंधु सेन, नाथू चक्रधारी, नाथू चंद्राकर उपस्थित रहे वहीं ग्राम घुचापाली में आयोजित कार्यक्रम में हरि यादव राजेश सोनी, गिरधर साहू, दयालूराम यादव ,जेठू राम, रमेश साहू, माणिक साहू, ओमकार ध्रुव, मुरलीधर ध्रुव, संदीप निषाद, भोलाराम सेन, जितेंद्र ,सेवकराम नेताम ,भगवान सिंह साहू, दुलार ध्रुव, जगदीश ध्रुव , विद्यालय के प्राचार्य सेवाराम दीवान शिक्षिका श्रुति शर्मा, कंचन मालेवार ममता यादव के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन क्षेत्र के गणमान्य नागरिक गण एवं स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ