कसडोल: बड़ी खबर । भालू के हमले से ग्रामीण की मौत,,,शौच के लिए गया था घर से लगा हुआ बाड़ी में ,,,मृतक फिरत राम पारधी ,सोनाखान वन परिक्षेत्र के झालपानी का मामला,,,,वन विभाग ने परिजनों को दिया 10 हजार की सहायता राशि,,,आगे की कार्यवाही जारी ,,,,

कसडोल: बड़ी खबर । भालू के हमले से ग्रामीण की मौत,,,शौच के लिए गया था घर से लगा हुआ बाड़ी में ,,,मृतक फिरत राम पारधी ,सोनाखान वन परिक्षेत्र के झालपानी का मामला,,,,वन विभाग ने परिजनों को दिया 10 हजार की सहायता राशि,,,आगे की कार्यवाही जारी ,,,,

आपको बतादे की दिनांक 17 .6.2022 की शाम खाने खाने के बाद झालपानी निवासी फिरत राम पारधी उम्र 55 वर्ष शौच के लिए अपने घर के बाड़ी तरफ गया । जंगल से लगा हुआ घर के बाड़ी में भालू अंदर  घुस गया । और फिरत राम पर हमला कर दिया । जिससे उसके शरीर मे गंभीर जख्म आ गए । परिजनों ने तत्काल घायल फिरत राम को कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दाखिल करवाया गया । जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी । वन विभाग / पुलिस विभाग द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर  परिजनों को सौप दिया । वही वन विभाग के उपवन मंडलाधिकारी विनोद ठाकुर ने मृतक के परिजनों को 10 हजार की सहायता राशि  दिया साथ ही आपदा कोष से 5 लाख 90 हजार का प्रकरण बनाकर शासन के पास भेजने की बात कही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ