लवन: बस में सफर कर रही महिला से छेड़छाड़ करना युवक को पड़ा महंगा,,,,अब खायेगा जेल की हवा,,,,लवन चौकी की कार्यवाही ,,,, आये दिन परेशान करने वाले करने वाले आरोपी को लवन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया,,,



लवन:  बस में सफर कर रही महिला से छेड़छाड़ करना युवक को पड़ा महंगा,,,,अब खायेगा जेल की हवा,,,,लवन चौकी की कार्यवाही ,,,, आये दिन परेशान करने वाले करने वाले आरोपी को  लवन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया,,,


आरोपी 01.   रामू शेंडे पिता सहादेव शेंडे ऊम्र 34 वर्ष साकिन कटारा थाना कुही जिला नागपुर महाराष्ट्र

 दिनांक 29/05/22 को प्रार्थीया अपनी बहन बच्चों के साथ बलौदा बाजार से कसडोल आने वाली बस में बैठी थी कि उसके बगल में खड़ा आरोपी प्रार्थी को एकटक देखकर, कमेटनस कर  अश्लील हरकत करने लगा एवं लाहौद बस स्टैंड के पास हाथ बांह पकड़कर छेड़छाड़ किया  प्रार्थीया ने चिल्ला कर अपने आप को छुड़ाया और कंडक्टर तथा अपने मामा को सूचित किया । चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हितेश जंघेल को फोन से घटना की जानकारी  मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बस को लवन में रुकवा कर आरोपी को पकड़ा गया एवं प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध धारा 354,354क,354ग,509 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 
उक्त कार्यवाही में, स उ नि माधो प्रसाद साहू, आरक्षक केशव भट्ट, राजेन्द्र साहू, सूरज बंजारे, महिला आरक्षक सोनम भट्ट का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ