पिथौरा:रजिंदर खनूजा-सराईपाली रायपुर मार्ग में चलने वाली निजी सवारी बसों में मनमाना किराया वसूली और यात्रियों से दुर्व्यवहार लगातार जारी ,,,,,, भोले भाले ग्रामीण ही हो रहे शिकार,,,,,दूसरी ओर अब निजी बसों के कंडक्टर भी यह कहने लगे है कि डीजल का भाव बढ़ेगा तो किराया भी बढ़ाया जाएगा।हमको घाटा होगा तो सरकार हमारा घाटा पूरा थोड़ी करेगी।
क्षेत्र में निजी बसों द्वारा यात्रियों से वसूले जा रहे मनमाना किराया की शिकायत अब मुख्यमंत्री के क्षेत्र में होने वाले दौरे एवम जन चौपाल में ग्रामीण करेंगे।ग्रामीणों के अनुसार पिथौरा से रायपुर का सरकार द्वारा निर्धारित किराया 125 रुपये है परन्तु बसों में 150 से 250 रुपये तक किराया वसूला जा रहा है।इसी तरह पिथौरा से सराईपाली 65 के स्थान पर 80 से 100 रुपये , महासमुन्द का किराया 60 के स्थान पर 80 से 100 रुपये तक वसूल किया जा रहा है।वह भी बकायदा टिकिट काट कर दी जाती है।टिकिट में किसी ट्रेवल या कंपनी का नाम नही होता।ग्रामीणों के अनुसार यदि बस कंडक्टर को नियमानुसार निर्धारित किराया लेने की बात कही जाए तो कंडक्टर का स्पस्ट कहना रहता है कि किराया हमारे अनुसार लगेगा नही जाना है तो उतर जाओ।
किराया सरकार नही हम तय करते है:-
इधर सराईपाली मार्ग पर चलने वाली एक शिकायत पर इस प्रतिनिधि ने एक बस के कंडक्टर से अधिक किराया लेने की बात पूछी।जिस पर उक्त कंडक्टर ने पहले तो किराया सूची देखने की बात की ।
एक कपड़े से ढकी किराया सूची में रायपुर से पिथौरा का किराया 125 दर्ज था परन्तु उसके द्वारा यात्रियों से 150 वसूला गया था।इस वसूली पर उसने स्पस्ट कहा कि किराया सूची बने 6 माह हो गए।उसके बाद डीजल का भाव फिर बढ़ा है।इसलिए सरकार के भरोसे बस नही चलती हम लोग खुद ही किराया बढ़ा लेते है।एक अन्य ए सी रफ्तार एवम रॉयल बस के कंडक्टर ने तो राष्ट्रीय राज मार्ग पर बस में सवार होने वाले यात्रियों से रायपुर के 200 रुपये किराया वसूल रहे है।इन बस कंडक्टरों से बात करने पर पता चला कि ये सरकारी किराया नही मानते।
बस इनकी है इसलिए किराया भी इनके अनुसार ही लगेगा।बहरहाल जिले की लचर परिवहन व्यवस्था एवम मात्र ओवर लोड एवम ट्रक माल परिवहन वाहनों के लिए आर टी ओ एवम पुलिस पर्याप्त समय देती है परन्तु बस में अत्यधिक किराया वसूली की शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही करना अनेक संदेह को जन्म दे रहा है।
जांच कर कार्यवाही की जाएगी-आर टी ओ:-
दूसरी ओर जिला परिवहन अधिकारी रामकुमार ध्रुव ने मोबाइल से हुई चर्चा में शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि अभी तत्काल में शासन द्वारा बसों का किराया नही बढ़ाया गया है।शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही बसों में किराया लिया जाना चाहिए।बस ऑपरेटर अपनी मर्जी से किराया नही बढ़ा सकते।अब शिकायत मिली है तो वे इसकी जांच कर कार्यवाही करेंगे।
0 टिप्पणियाँ