कसडोल : माटी पूजन दिवस में शामिल हुई कसडोल विधायक एवम संसदीय सचिव शकुंतला साहू,,,,,खर्वे में धूमधाम से मनाया गया माटी पूजन दिवस,,,किसानों को दिया गया बीज एवं कम्पोस्ट खाद,,,,

कसडोल : माटी पूजन दिवस में शामिल हुई कसडोल विधायक एवम संसदीय सचिव शकुंतला साहू,,,,,खर्वे में धूमधाम से मनाया गया माटी पूजन दिवस,,,किसानों को दिया गया बीज एवं कम्पोस्ट खाद,,,,

 आपको बतादे की छत्तीसगढ़ में अक्ति के दिन किसान भाइयों द्वारा बीज बोने का शुरुआत किया जाता है ,इसी परंपरा को बनाए रखने एवं माटी की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए बीज बोने का शुरुआत किया गया एवं रासायनिक खाद, रसायनिक दवाई के स्थान पर जैविक खाद ,जैविक दवाई का उपयोग कर भूमि को प्रदूषित होने से बचाने की अपील की गई । कृषि विभाग के धनेश्वर साय कृषि विकास अधिकारी के द्वारा किसानों से अपील करते हुए अक्ति तिहार की बधाई के साथ साथ रासायनिक खाद ,रासायनिक दवाई से होने वाले नुकसान जमीन की उर्वरा शक्ति का कम होना साथ ही मानव शरीर को भी प्रभावित होने से रोकने के लिए जैविक खाद, वर्मी खाद , जैविक दवाई अधिक से अधिक मात्रा में उपयोग कर भूमि को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक होने को कहा । इसके साथ ही सभा को संबोधित करते हुए श्री मनीष मिश्रा जी संरक्षक किसान कल्याण समिति कसडोल श्री मानस पांडे जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस कमेटी बलोदा बाजार छत्तू राम साहू जी सरपंच खरवे श्रीमती निर्मला साहू सभापति ने भी माटी दिवस मैं माटी को रसायनिक मुक्त होने का संदेश दिया । साथ ही कृषि विभाग के द्वारा 8 किसानों को मक्का बीज एवं 3 किसानों को स्व सहायता समूह द्वारा उत्पादित वर्मी कंपोस्ट  मुख्य अतिथि के हाथों में वितरण कराया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  अनुपम तिवारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,  हिमांशु वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कसडोल ,ए एस चौहान बीएमओ कसडोल  , डीएस तोमर उद्यान अधीक्षक , शिवपाल सिंह मत्स्य निरीक्षक, डॉ रश्मि लता राकेश पशु चिकित्सा अधिकारी, वर्मा तहसीलदार कसडोल, आर एस चौहान सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, राजेश क्षीरसागर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, गायकवाड़ सर डीओ ,नवीन  मेश्राम, रविंद्र मेश्राम ,सतीश वर्मा, सुनील खांडेकर ,रविंद्र मेश्राम, सुनील धृतलहरें ,भूमिका यादव ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ,योगेश सिंगौर एटीएम साथ ही इस क्षेत्र के गोरेलाल साहू सभापति जिला पंचायत बलोदा बाजार, राम प्रसाद वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेश कसडोल, निर्मला साहू जनपद सदस्य ,कमल मोती जयसवाल जनपद सदस्य कसडोल, ग्राम पंचायत के सचिव श्री चेतराम टंडन एवं आसपास की जनप्रतिनिधि क्षेत्र के किसान बंधुओं की भारी संख्या में माटी   पूजन दिवस में उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ