सरसींवा: सोहागपुर उपभोक्ता केंद्र के विक्रेता निलंबित,,,,विक्रेता रामगुलाल साहू के ऊपर ग्रामीणों ने अधिक दर पर शक्कर बेचने का लगाया था आरोप,,,,संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के जन चौपाल में निलंबित करने का दिया था निर्देश,,,,सहकारिता विभाग ने जारी किया निलंबन आदेश,,,
आपको बतादे की बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय द्वारा विधानसभा क्षेत्र में जन चौपाल ,भेंट मुलाकात,तुंहर सरकार,तुंहर विधायक, तुंहर द्वार कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सोहागपुर में छत्तीसगढ़ शासन सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत संस्था द्वारा संचालित उपभोक्ता केंद्र सोहागपुर में खाद्यान्न विरतण कार्य मे अधिक राशि (शक्कर 17 रुपये किलो की जगह 20 रुपये) लेने की शिकायत ग्रामीणों ने किया था । जिस पर "आन द स्पॉट" कार्यवाही करते हुए विधायक चन्द्रदेव राय के द्वारा शासकीय उपभोक्ता केंद्र के विक्रेता राम गुलाल साहू को निलंबित करने का निर्देश दिए थे । जिस पर कार्यवाही करते हुए सेवा अधिनियम 2018 के तहत संभागीय संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायपुर से अनुमति की प्रत्याशा में तत्काल राम गुलाल साहू को निलंबित किया गया । निलंबन की अवधि में राम गुला साहू को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगी।वही तब तक बेलडुला मुख्यालय अटैच रहेंगे ।
0 टिप्पणियाँ