Vidio:पिथौरा/ भालू चढ़ा पेड़ पर,,,,,,महुआ के चक्कर मे ग्रामीणों ने भगाया,,,,,,पिथौरा वन परिक्षेत्र का मामला,,,,वन अमला मौके पर,,,दे रहे है ग्रामीणों समझाईस,,,
मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड के ग्राम बगारपाली में शुक्रवार की अल सुबह एक भालू महुआ खाने ग्राम के समीप एक महुआ पेड़ के नीचे पहुचा ही था कि ग्रामीण एकत्र हो कर भालू को भगाने लगे।ग्रामीणों का हुजूम देख कर भालू भी डर कर समीप के जामुन पेड़ पर जा चढ़ा।भालू को पेड़ पर देख कर अब ग्रामीणों की उसे देखने भीड़ लग गयी है।
।।रेंजर पहुचे,स्टाफ लगाया।।
घटना की सूचना के बाद वन विभाग द्वारा भालू की देखरेख करते हुए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में मुनादी करवा कर भालू के ग्राम के समीप के एक पेड़ पर होने की जानकारी देकर उस ओर जाने से मना किया गया है।इस सम्बंध में स्थानीय वन एस डी ओ यू आर बसन्त ने बताया कि घटनास्थल पर रेंजर को भेजा गया है।वे स्वयम भी दोपहर तक पहुचेंगे।चूंकि गर्मी का मौसम है।भालू हरे भरे पेड़ पर चढ़ा है लिहाजा भालू की आदत के अनुसार वह आज दिन दोपहर में पेड़ से नीचे नही उतरेगा।भालू के शाम होते ही पेड़ से नीचे उतर कर जंगल की ओर चले जाने की संभावना है बहरहाल भालू एवम ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु वन अफसर स्वयम जुटे है।
।कारण:-।महुआ भाव आसमान पर।।
0 टिप्पणियाँ