*मुख्यमंत्री ने रखा खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की जनता के जनादेश का मान।*
*खोला विकास कार्यों के लिए बजट का पिटारा।*
*संसदीय सचिव का खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने मुख्यमंत्री के प्रति किया आभार व्यक्त।*
बागबाहरा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की जनता के द्वारा दिए गए अपार स्नेह और जनादेश का मान रखते हुए बजट के दौरान खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए खजाना खोल दिया और कल पेश हुए बजट में अनेक बड़ी सौगाते दीं. जिसमें प्रमुख रूप से बागबाहरा में बहुप्रतीक्षित व्यवहार न्यायालय की स्थापना, नवीन अनुविभाग कार्यालय की स्थापना, महाविद्यालय तेंदूकोना भवन तथा बागबाहरा शासकीय कॉलेज में स्नातक तथा स्नातकोत्तर के लिए विभिन्न विषयों के लिए पदों की स्वीकृति, स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में कसेकेरा के भवन विहीन हाईस्कूल के लिये भवन निर्माण, मोहगांव के पू. मा. शाला का हाईस्कूल उन्नयन , कृषि व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सिंचाई कार्य हेतु विभिन्न नहर नालियों में सुधार का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुचारू रूप से संभव हो सके इसके लिए अनेक सड़कों, विश्राम गृह भवन इत्यादि अनेक कार्य शामिल हैं।
बता दें उपरोक्त स्वीकृत हुए कार्यों के लिए संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के लाडले विधायक द्वारिकाधीश यादव सतत प्रयासरत रहे और उनके प्रयासों को कल सफलता मिली। विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बजट में उक्त विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने के चलते क्षेत्र की जनता में अपार हर्ष व्याप्त है और वे अपने यशस्वी मुख्यमंत्री तथा अपने लाडले विधायक द्वारिकाधीश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नजर आए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक द्वारिकाधीश यादव के प्रयासों से प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की जनता के जनादेश का मान रखते हुए विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास हेतु इस वर्ष के बजट में विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृत किया है जिसकी सूची बहुत ही लंबी है फिर भी आइए देखते हैं प्रमुख प्रमुख किन विकास कार्यों को इस बजट सत्र के दौरान स्वीकृति प्राप्त हुई है -
*बागबाहरा को मिली व्यवहार न्यायालय की सौगात।*
बागबाहरा क्षेत्र जिसका क्षेत्रफल बहुत ही बड़ा है और लगभग 110 पंचायत के अंतर्गत आते हैं जिन में निवास करने वाले ग्रामीणों को न्यायालय संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए महासमुंद का रुख करना पड़ता था उनकी वह समस्या भी अब समाप्त हो गई और संसदीय सचिव श्री यादव के प्रयास से इस बजट सत्र में व्यवहार न्यायालय की सौगात मिली साथ ही व्यवहार न्यायालय के लिए आवश्यक विभिन्न पदों की स्वीकृति मिली जिसमें बागबाहरा में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 के न्यायालय की स्थापना के साथ-साथ- सिविल न्यायाधीश वर्ग-2 स्टेनोग्राफर-3 प्रस्तुतकार, निष्पादन लिपिक, साक्ष्य लेखक आदेशिका लेखक एवं भृत्य का पद सृजित किया गया जिसके लिए लगभग 26.10 लाख व्यय संभावित है।
*संसदीय सचिव के प्रयासों से विभिन्न विद्यालयों का होगा उन्नयन*
संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक श्री यादव के पास स्कूल शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी है और अपनी इन जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए नजर आए। जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहगांव, ब्लॉक बागबाहरा का हाईस्कूल में उन्नयन, भवन विहीन शासकीय हाईस्कूल कसेकेरा, ब्लॉक बागबाहरा जिला महासमुंद के भवन निर्माण हेतु 75.23 लाख बजट शामिल किया गया।
*ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन के असुविधा हुई दूर ।खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में बनेगी पक्की सड़कें।*
संसदीय सचिव श्री यादव लगातार विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रयासरत रहे हैं इसी क्रम में उनके प्रयासों के चलते इस बजट सत्र में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से मुख्य मार्ग तक तथा उप मुख्य मार्ग तक जोड़ने वाली सड़कों का आधुनिक पुल पुलिया के साथ निर्माण होगा । जिनमें कमरौद - चिरौदा मार्ग लं. 3 किमी पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य लागत 300 लाख, बनियातोरा - परसुली मार्ग 3 किमी पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य लागत 300 लाख, गड़बेड़ा सिंधुपाली परसपाली मार्ग लं. 4 किमी लागत 400 लाख, खोपली सोनापट्टी मार्ग लं. 2 - किमी लागत 300 लाख, ग्राम आमाकोनी चोरभट्ठी मार्ग में पुल-पुलिया निर्माण कार्य लागत राशि 200 लाख, कोमाखान छुरा मार्ग ग्राम चकचकी से महादेवा मार्ग लं. 3.50 किमी लगात 300 लाख, बागबाहरा में नवीन विश्राम गृह का निर्माण हेतु लागत 200 लाख रुपए की स्वीकृति बजट में की गई है।
*बागबाहरा में नवीन अनुभाग कार्यालय की होगी स्थापना*
नवीन अनुविभाग कार्यालय की स्थापना बागबाहरा जिला महासमुंद के लिये पदों के सेटअप का प्रावधान किया गया है.
*पुरानी पेंशन योजना हुई लागू ; 10 दिन पहले ही कर्मचारियों ने मनाई होली*
शासकीय कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा करते हुए कल्पेश हुए बजट में मुख्यमंत्री जी ने नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा की है। जिसके चलते कर्मचारियों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और उनके द्वारा इसे उत्सव के रूप में मनाते हुए होली त्यौहार के 10 दिन पहले ही रंग गुलाल से सराबोर नजर आए।
*किसानों को नहीं होगी अब पानी की समस्या।*
कृषि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है जिसके लिए आवश्यक है पर्याप्त पानी। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई के लिए विभिन्न निर्माण कार्य स्वीकृत हुए हैं जिनमें बकमा - व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य अनु. लागत 918 लाख, तिलाईदादर व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य अनु. लागत 1041 लाख, धनोरा व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य अनु. लागत 955 लाख, ठाकुरदिया जलाशय के शीर्ष कार्य का जीर्णोद्धार, नहर लाइनिंग तथा पक्के कार्य का सुधार कार्य लागत 500 लागत, जलाशय के शीर्ष कार्य को जीर्णोद्धार, नहर लाइनिंग तथा पक्के कार्य का सुधार कार्य लागत 300 लाख, पाली जलाशय के शीर्ष कार्य मरम्मत, नहरों का रिमॉडलिंग एवं लाइनिंग तथा पक्के कार्यों का सुधार मरम्मत कार्य,लागत 150 लाख, कोटरीपानी जलाशय क्र. 1 के शीर्ष कार्य मरम्मत, नहरों का रिमाडलिंग एवं लाइनिंग तथा पक्के कार्यों का सुधार मरम्मत कार्य अनु. लागत 300 लाख, सोनासिल्ली जलाशय के शीर्ष कार्य मरम्मत, नहरों का रिमॉडलिंग एवं लाइनिंग तथा पक्के कार्यों का सुधार मरम्मत कार्य अनु. लागत 150 लाख रुपए से होना स्वीकृत किया गया।
*उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को नहीं जाना पड़ेगा शहर*
उच्च शिक्षा के लिए अब खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में निवासरत विद्यार्थियों को ज्यादा दूर जाना नहीं पड़ेगा जिसके लिए बहुप्रतीक्षित तेंदू कोना कॉलेज की मांग पर संसदीय सचिव श्री यादव के प्रयासों से बजट के दौरान मुहर लग गई और तेंदू कोना में शासकीय महाविद्यालय हेतु नवीन भवन स्वीकृत किया गया।
साथ ही बागबाहरा स्थित शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद में स्नात्तकोत्तर विषय / संकाय प्रारम करने हेतु 4 पदों की प्राप्त हुई है तथा स्नातक स्तर पर नवीन विषय / संकाय प्रारंभ करने हेतु 2 पदों की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
*संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने मुख्यमंत्री के प्रति व्यक्त किया आभार।*
बजट में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए विभिन्न निर्माण कार्यों तथा प्रशासनिक व्यवस्था की सौगात के प्रति संसदीय सचिव एवं खलारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बागबाहरा में व्यवहार न्यायालय वर्ग -2 की स्थापना को राज्य के वर्ष 2022-23 के बजट में शामिल करते हुए खल्लारी विधानसभा क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है।
श्री यादव ने बताया कि व्यवहार न्यायालय की आवश्यकतावर्षों से खल्लारी क्षेत्र के समस्त निवासी महसूस कर रहे थे. बता दे न्यायालय संबंधित कार्यों के लिए खल्लारी विधानसभा क्षेत्रवासियों को महासमुंद जाना पड़ता था. जिसके चलते उन्हें 60-65 किमी दूरी का सफर कर परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिले में बागबाहरा ही ऐसा तहसील क्षेत्र था जहां उक्त न्यायालय का अभाव था. क्षेत्रवासी लंबे समय से इसकी मांग जनप्रतिनिधियों सहित शासन से करते आ रहे थे. क्षेत्रवासियों अपनी यह समस्या अपने लाडले विधायक एवं शासन के संसदीय सचिव श्री यादव के समक्ष रखी तो उन्होंने इसे प्राथमिकता के आधार पर रखते हुए लगातार प्रयासरत रहे और वे इसमें सफल रहे. प्रदेश शासन ने वर्ष 2022-23 में अपने बजट में तहसील बागबाहरा में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 के न्यायालय की स्थापना को अपने बजट में शामिल कर क्षेत्र में व्यवहार न्यायालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त कर दिया. जिसे लेकर क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है.
संसदीय सचिव श्री यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से आए दिन वाकिफ होते रहे हैं जिसके चलते उनके मानस पटल में खल्लारी क्षेत्र जिन की जनता ने उनके ऊपर भरोसा जताते हुए मुझे भारी बहुमत से विजयी बनाकर अपना नेतृत्व सौंपा था उनके विकास के प्रति पूर्व से ही संकल्प पत्र थे और उन्होंने इस वर्ष के बजट में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मानव खजाना ही खोल दिया और शिक्षा, कृषि, सिंचाई, सड़क, न्यायालय इत्यादि विकास कार्यों के लिए आवश्यक वित्त स्वीकृत करते हुए जनता के द्वारा दिए गए जनादेश का मान रखा।
0 टिप्पणियाँ