खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरे पर रहेंगे संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव,,,,,,विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में आयोजित भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रम होगा संपन्न,,,,
बागबाहरा रजिंदर खनूजा
खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में आयोजित भूमि पूजन एवं लोकार्पण समारोह कल छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के कर कमलों से संपन्न होगा।
बता दे सर्वप्रथम श्री यादव कल ग्राम तेंदूकोना में कँवर (पैकरा) समाज द्वारा आयोजित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के शुभारंभ एवं समाज के वार्षिक सम्मेलन में सम्मिलित होंगे।
तत्पश्चात श्री यादव ग्राम तेंदूकोना से द्वारतरा कला की ओर प्रस्थान करेंगे। जहां उनके कर कमलों से लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत सड़क मार्ग का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न होगा।द्वारतरा कला से श्री यादव का काफिला खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध ग्राम अनवरपुर पहुंचेगा जहां विभिन्न निर्माण कार्यो का और लोकार्पण संपन्न होगा। तत्पश्चात श्री यादव के कर कमलों से ग्राम डोकरपाली में लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत गबौद डोकरपाली मार्ग कब भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न होगा।
डोकरपाली के कार्यक्रम के पश्चात श्री यादव बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम खुसरुपाली पहुंचेंगे जहां वे कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर के घर में आयोजित मांगलिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। संसदीय सचिव श्री यादव के उप कार्यक्रमों की जानकारी उनके निज सहायक आशीष सिन्हा के द्वारा प्रेस को दी गई।
0 टिप्पणियाँ